Lalit & Sushmita Got Married : ललित मोदी और सुष्मिता सेन ने शादी की!

2512

Lalit & Sushmita Got Married : ललित मोदी और सुष्मिता सेन ने शादी की!

Mumbai : मिस यूनिवर्स रह चुकी हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने IPL के फाउंडर चर्चित और भगोड़े ललित मोदी से शादी कर ली। इस बात की घोषणा खुद ललित मोदी ने ट्वीट करके दी। ये खबर चौंकाने वाली इसलिए है कि सुष्मिता सेन ने कुछ ही दिन पहले शादी न करने का कारण बताते हुए कहा था कि उन्होंने 3 बच्चियां गोद ले रखी है इसलिए उन्हें शादी करने की जरूरत नहीं है। ललित मोदी फिलहाल लंदन में रह रहे हैं।

सुष्मिता सेन अपने प्रेम प्रसंगों के कारण हमेशा चर्चा में रही हैं। कुछ महीनों से वे अपनी उम्र से छोटे एक युवक के साथ लिव इन मे रह रही थीं। इससे पहले उनका नाम एक पाकिस्तानी क्रिकेटर से भी जुड़ा था। उन्होंने फिल्मों में भी काम किया पर वे नहीं चली। कुछ ही फिल्में हैं जिसमें उन्हें पहचाना गया था। पिछले दिनों OTT पर उनका सीरियल आर्या के दो सीजन आ चुके हैं।