Land controversy : जनरल बिपिन रावत के साले यशवर्धन सिंह का सरकार पर जमीन हड़पने का आरोप, कलेक्टर ने कहा जांच कराएंगे

569

Shahdol : हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए CDS जनरल बिपिन रावत के छोटे साले यशवर्धन सिंह (Younger Brother-in-Law Yashvardhan Singh) ने मध्य प्रदेश सरकार पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया।

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि जब में जीजाजी (जनरल बिपिन रावत) के अंतिम संस्कार में दिल्ली में था, तब मेरी निजी जमीन पर हाईवे बन रहा था। उन्होंने लिखा कि जिस जमीन पर हाईवे बनाया जा रहा है, वह उनकी निजी है।

यशवर्धन सिंह (Yashvardhan Singh) का आरोप है कि इसे राज्य सरकार ने अधिग्रहित कर लिया, पर उन्हें अभी तक कोई मुआवजा नहीं मिला है। जब मैं दिल्ली में था उसी समय मुझे यह जानकारी मिली।

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने शहडोल के एसपी से इस मामले की पूरी जानकारी मांगी है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि अगर इस मामले में किसी भी तरह की अवैधानिक कार्रवाई हुई, तो मैं खुद इस मामले को देखूंगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

शहडोल के नजदीक राजाबाग सोहागपुर के सामने नेशनल हाईवे बन रहा है। यहां सड़क से लगी कई एकड़ भूमि अधिग्रहीत की गई थी। यह जनरल बिपिन रावत के छोटे साले कुंवर यशवर्धन सिंह की निजी भूमि है, जिसे अधिग्रहित किया गया है। यशवर्धन (Yashvardhan)का आरोप हैं कि उन्हें अपनी निजी जमीन पर निर्माण किए जाने की पहले से कोई सूचना नहीं दी गई। जब मैं दिल्ली में अपने जीजा जनरल रावत के अंतिम संस्कार में था, तभी अचानक मुझे इस बात की सूचना मिली कि वहां से अतिक्रमण हटाया जा रहा है।

यशवर्धन सिंह (Yashvardhan Singh) का कहना है कि उन्हें निर्माण कर रहे ठेकेदार ने फोन कर कहा कि आप मौके पर आ जाइए, हम यहां निर्माण कर रहे हैं। यशवर्धन का आरोप है कि ऐसी स्थिति में गलत तरीके से उनकी जमीन पर कब्जा किया गया। उन्होंने कहा कि दशहरे के आसपास उनकी कलेक्टर से इस संबंध में बात भी हुई थी। लेकिन, कलेक्टर ने कभी भी मुझसे जमीन का अधिग्रहण किए जाने का कोई जिक्र तक नहीं किया।

इस पूरे मामले में कलेक्टर वंदना वैद्य का कहना है कि वे तहसीलदार व अन्य संबंधित अधिकारियों को भेजकर जांच कराएंगी। जांच के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि जिस जमीन पर निर्माण हुआ है वह किस स्थिति में है।

देखिए यशवर्धन सिंह और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का ट्वीट-

WhatsApp Image 2021 12 14 at 5.16.37 AM

WhatsApp Image 2021 12 14 at 5.16.37 AM 1