Land For Job Scam : लालू समर्थित RJD विधायक के यहां CBI का छापा!
Patna : पूर्व मुख्यमंत्री और RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में
मुश्किलें कम नहीं हुई। अब उनके करीबी विधायकों के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है। आज मंगलवार को RJD विधायक के घर पर CBI ने छापेमारी की। लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में विधायक किरण देवी के आरा और पटना स्थित ठिकानों पर छापेमारी की गई।
आज सीबीआई की टीम ने देशभर में 9 जगहों पर छापेमारी की। टीम की सुरक्षा के लिए एक बस CRPF जवान भी पहुंचे हैं। किरण देवी रेत कारोबारी अरुण यादव की पत्नी हैं और आरा के संदेश से विधायक हैं।
लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए 2004 से 2009 के बीच में रेलवे में नौकरी के बदले जमीन ली। जमीन लालू यादव और उनके परिवार और करीबियों के नाम पर ट्रांसफर कराई गई थी। लालू यादव ने 1 लाख स्कवायर फ़ीट की जमीन मात्र 26 लाख रुपए में हासिल कर ली थी।