Land Mafia Encroachment Removed : भू-माफियाओं के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई, 10 करोड़ की शासकीय जमीन मुक्त कराई!

सिरपुर तथा आसपास अवैध रूप से किए गए 56 से अधिक कब्जे हटाए!

1038

Land Mafia Encroachment Removed : भू-माफियाओं के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई, 10 करोड़ की शासकीय जमीन मुक्त कराई!

Indore : प्रशासन ने भू-माफियाओ के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की। इसके तहत सिरपुर तथा आसपास के क्षेत्र में सरकारी और निजी जमीन से बड़ी संख्या में अवैध निर्माण प्रशासन, नगर निगम तथा पुलिस बल के सहयोग से हटाए गए। इस कार्रवाई के दौरान लगभग 10 करोड़ की शासकीय जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई गई।

IMG 20240201 WA0007 1

इस कार्रवाई के दौरान पथराव करने पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए। अन्य आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है। एक बंदूकधारी व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा है कि भू-माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। निजी तथा सरकारी जमीन पर अवैध कॉलोनी काटने वाले और प्लाट बेचने वालों के विरूद्ध भी कार्रवाई होगी। किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। जरूरत पड़ने पर आरोपियों के विरूद्ध रासुका की कार्रवाई भी की जाएगी।

एसडीएम मल्हारगंज ओमनारायण बड़कुल ने बताया कि कार्रवाई के दौरान लगभग 56 पक्के निर्माणाधीन अवैध निर्माण हटाए गए। मुक्त कराई गई शासकीय भूमि की कीमत 10 करोड़ रु बताई गई है। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई लक्ष्मी नगर सर्वे नंबर 89, न्यू लक्ष्मी नगर सर्वे नंबर 33 तथा खिजरबाग खसरा नंबर 95/4, 95/5 तथा 96 की भूमि पर की गई। उन्होंने बताया कि लक्ष्मी नगर में अवैध रूप से प्लाट काटकर उसे इकरारनामे पर बेचा गया। इसी तरह न्यू लक्ष्मी नगर में शासकीय भूमि जो कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग को आवंटित थी, इसमें प्लाटिंग कर अवैध कब्जे कराये गये।

इसी प्रकार खिजरबाग की सरकारी भूमि पर भी अवैध कॉलोनी बनाई गई। बड़कुल ने बताया की कार्रवाई के दौरान पथराव करने पर दो आरोपी असलम खान पिता इशाक खान, उमर पिता नूर दोनों निवासी सिरपुर को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के अवैध निर्माण भी ध्वस्त किए गए। एक अन्य बंदूकधारी व्यक्ति सलीम पिता हुसैन को नागरिकों को धमकाने तथा अन्य आरोपों में गिरफ्तार‍ किया गया। बताया गया कि उक्त जमीनों के अवैध कारोबार में जफर खान और उसके साथियों की बड़ी भूमिका है। इनके विरूद्ध जाँच की जा रही है। शीघ्र ही इन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।