भू-माफियाओं का बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़

राजवाड़ा से खंडहरों में तब्दील होती मिल्कियत पर भूमाफिया की गिद्ध दृष्टि!

1018

भू-माफियाओं का बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड

Ratlam : शहर के राजवाड़ा परिसर ने धीरे धीरे राजवाड़ा से रहवासी कॉलोनी का स्वरूप ले लिया हैं।और अब भू-माफियाओं की नजर बचे खुचे हिस्सो पर भी नजर जमाएं हुए हैं समय रहते जिला प्रशासन और शहर के जागरूक लोग इसका विरोध दर्ज नहीं कराएंगे तो वह दिन दूर नहीं होगा जब महाराजा की इस बेशूमार सम्पत्ति पर भूमाफिया का कब्जा होगा और सब हाथ मलते रह जाएंगे।हां हम बात कर रहे हैं शहर की बेशकीमती जमीन और रतलाम रियासत की मिल्कियत की,जिस पर जाने किसकी नजर लगी और शनै-शनै यह महलवाडा खंडहरों में तब्दील हो गया।एक और इस महलवाडे की हिफाजत को लेकर शहर विधायक जिर्णोद्धार करवा रहे हैं तो दूसरी और भू-माफिया अपनी कारस्तानियों से बाज नहीं आ रहें हैं।इन भू-माफियाओं की गिद्ध दृष्टि अब इस महलवाडे के हिस्से में वर्षों से लगने वाले शिक्षा के मंदिर पर पड़ी और उस कब्जा जमाने के लिए यह अपनी कारस्तानियां करने लगे हैं,इसी बात को लेकर शहर के जागरूक समाजसेवियों ने इसकी शिकायत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और रतलाम डीएम नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी को ज्ञापन सौंपकर की हैं।

WhatsApp Image 2023 09 23 at 6.49.53 PM

तो आइए हम बताते हैं भू-माफियाओं और जिम्मेदार अधिकारियों की सांठ-गांठ के खेला के बारे में…..शहर के महलवाडा स्थित सूरजपोल क्षेत्र स्थित लगने वाले स्कूल जो कि शिक्षा विभाग की जमीन हैं जिस पर जिम्मेदार अधिकारियों से भू माफियाओं की सांठ-गांठ के चलते कब्जा किया जा रहा हैं।कब्जे के तहत अवैध निर्माण भी हो रहा हैं।जनहित के मुद्दे को लेकर इस आशय की शिकायत कलेक्टर को करते हुए करीब दो दर्जन लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं। और मामले पर ध्यान देने की मांग की हैं।इसके साथ ही इसकी शिकायत की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के आधा दर्जन जिम्मेदार अधिकारियों को भेजी हैं।जनहित के लिए उठाए गए मुद्दे के शिकायती पत्र में मुख्य रूप से मंथन मूसले सहित दिनेश गहलोत, राजेश शर्मा,महेश शर्मा, नरेंद्र श्रेष्ठ,हिम्मत सिंह सोलंकी,उमाकांत उपाध्याय,नवीन शर्मा, आई एस राठौड़,कैलाश जोशी,संजय मूसले, मनीष,हरिश मेहता,शेर मोहम्मद शाह,गोपाल शर्मा,रविंद्र सिंह,देवेंद्र, रईस मोहम्मद खान, आसिफ खान सहित करीब दो दर्जन लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं,जिसमें क्रमबद्ध रूप से जानकारी दी गई हैं।बता दें कि सूरजपोल स्थित क्षेत्र में विद्यालय विद्धमान हैं जिसमें 6 विद्यालय लगते थे और उक्त विद्यालय में निर्धन व अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चे अध्ययनरत थे,आज वहां जिला शिक्षा विभाग द्वारा साजिशन चार विद्यालय बंद कर दिए गए हैं।

WhatsApp Image 2023 09 23 at 6.49.52 PM WhatsApp Image 2023 09 23 at 6.49.53 PM 2

पूर्व में रतलाम के कुछ सामाजिक व्यक्तियों द्वारा उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर में याचिका क्रमांक 969 में /11 अप्रेल 1991 को पारित आदेश में विद्यालय परिसर में किसी भी प्रकार के निर्माण परिवर्तन व अतिक्रमण के साथ ही किसी भी प्रकार के हस्तान्तरण पर रोक लगाई गई हैं।

कार्यालय कलेक्टर (नजूल) द्वारा 23 अगस्त 2004 द्वारा उपरोक्त खसरा नंबर 634 में से 7313.57 वर्गमीटर भूमि शिक्षा विभाग,रतलाम द्वारा सूरजपोल विद्यालय के लिए पत्र क्र./भवन/99/301/ 02 जून 1999 द्वारा मांग की गई थी।जिला योजना समिति की बैठक 01-अक्टूबर-2003 द्वारा सर्वसहमति से उपरोक्त भूमि शिक्षा विभाग रतलाम को हस्तान्तरित कर दी गई थी, जिसका खाली कब्जा शिक्षा विभाग द्वारा लिया गया था।वहीं जिला शिक्षा विभाग द्वारा लापरवाही कर व भू-माफिया एवं प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ सह संबंधित होकर सांठगांठ की गई,जिसके परिणाम स्वरूप हजारों स्क्वेयर फीट भूमि पर फर्जी पंजीयन दस्तावेज दिखाकर अवैध पक्के निर्माण कर लिए गए व कुछ कब्जाधारियों द्वारा भ्रमित करने के लिए न्यायालय में वाद भी लगा रखे हैं।

देखते है शिक्षा के मंदिर में भू-माफियाओं और संबंधित अधिकारियों की सांठ-गांठ चलती है या शासन प्रशासन का जोर यह वक्त ही बताएगा।