जमीन मालिक व बिल्डर ने डेवलपमेंट चार्ज वसूला, लेकिन नहीं दी सुविधाएं

आरोपी जमीन मालिक व बिल्डर समेत अन्य लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

437

जमीन मालिक व बिल्डर ने डेवलपमेंट चार्ज वसूला, लेकिन नहीं दी सुविधाएं

भोपाल। निशातपुरा इलाके में एक जमीन मालिक व कॉलोनाइजर ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक कॉलोनी में प्लाट बेचते वक्त खरीददारों से कॉलोनी में पानी की सप्लाई, रोड, नाली पार्क व मंदिर समेत अन्य डेवलपमेंट कार्यों के नाम पर पैसा वसूल किया था। लेकिन पिछले तीन सालों में इनमें से कोई सुविधा नहीं दी गई। इस कारण कॉलोनी के रहवासियों ने पुलिस में मामले की लिखित शिकायत की थी। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने कॉलोनाइजर समेत अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

थाना पुलिस के मुताबिक एकता साईधाम कॉलोनी निवासी संजय कुमार चौहान(52) प्राइवेट काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि अगस्त 2020 में उनके अलावा करीब 95 लोगों ने एकता साईधाम कॉलोनी में प्लाट खरीदे थे। प्लाट खरीदते वक्त जमीन मालिक अब्दुल रज्जाक, मुजफ्फर खान, शाजिल खान और पार्टनर बिल्डर सलमान खान, महेश पुष्पकार व प्रकाश अहिरवार ने उन्हें ब्रोसर दिखाकर प्लाट का सौदा किया था। प्लाटों की रजिस्ट्री मुज्जफर खान ने कराई थी। प्लाट का विक्रय करते वक्त उन्हें ब्रोसर में 20 फीट रोड का डामरीकरण, पार्क, मंदिर, नाली, पेयजल व्यवस्था, बिजली व कॉलोनी को कवर्ड कैम्पस बनाने का कहा था। लेकिन कॉलोनी में प्लाट काटने के तीन साल बाद भी जमीन मालिक व बिल्डर ने अब तक कोई सुविधा नहीं दी है। जबकि प्लाटों की रजिस्ट्री के वक्त सभी खरीददारों से 50 रूपए प्रति वर्गफिट के हिसाब से डवलपमेंट चार्ज वसूल किया गया था। जब कॉलोनी के सभी रहवासियों ने जीमन मालिक व बिल्डर से इस संबंध में बात कर ब्रोसर में दिखाई गई सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा तो उन्होंने गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दे दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने कॉलोनी के बीच से आसपास की कॉलोनियों के लिए रास्ता भी दे दिया। इस मामले में एकता साईधाम कॉलोनी के सभी रहवासियों ने एक लिखित शिकायत की थी। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने कल आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।