Landslide: रुद्रप्रयाग में भारी बारिश से चट्टानें धंसी, 13 लोग लापता!

717

Landslide: रुद्रप्रयाग में भारी बारिश से चट्टानें धंसी, 13 लोग लापता!

दो दुकानों और एक गुमटी पर मलबा गिरा, बचाव कार्य जारी!

Rudraprayag : उत्तराखंड में बारिश का दौर लगातार जारी है। गौरीकुंड में भारी बारिश से भूस्खलन हुआ, जिसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका है। प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। रुद्रप्रयाग में मौजूद गौरीकुंड के समीप डॉट पुलिया के पास भारी बारिश और भूस्खलन होने से 2 दुकानें और एक गुमटी पर मलबा गिरा। इसमें कई लोगों की दबे होने की जानकारी मिली।
प्रारंभिक रूप से भूस्खलन से 13 लोगों की लापता होने की सूचना है। इनमें तीन स्थानीय, 7 नेपाल मूल के और 3 अन्य राज्य के हैं। मौके पर रेस्क्यू के लिए टीम पहुंची है। देर रात से जारी भारी बारिश आफत बनकर बरसी है।
घटना के बाद से सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मौके पर पहुंच गए। सेक्टर अधिकारी ने बताया कि उनमें कुछ आदमियों के दबे होने की सूचना है। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार व डीडीआरएफ टीम मुख्यालय से उपकरण सहित घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं।
पहले 8 से 10 लोगों के आने के लापता होने की सूचना आ रही थी, अब यह संख्या बढ़ गई है। उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, चमोली और बागेश्वर जिले के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी पूर्वानुमान के अनुसार सात अगस्त तक प्रदेशभर में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, पांच अगस्त के बाद पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है।
लगातार बारिश होने से फिलहाल सर्च और रेस्क्यू अभियान कार्य को रोका गया है। तथा सभी टीमें मौके पर उपस्थित हैं जिसमें डीडीआरफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस तहसील उखीमठ के तहसीलदार‌ है।