Lapse in CM Security: CM की सुरक्षा में चूक, काफिले में घुसी कार, पुलिस ने रोका, चालक गाड़ी छोड़कर भागने लगा, केस दर्ज

531

Lapse in CM Security: CM की सुरक्षा में चूक, काफिले में घुसी कार, पुलिस ने रोका, चालक गाड़ी छोड़कर भागने लगा, केस दर्ज

 

भोपाल: राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। यहां वीआईपी रोड से गुजर रहे सीएम के काफिले में एक तेज रफ्तार कार घुस गई। हालांकि पायलट वाहन की सतर्कता से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। आरोपी कार चालक पुलिस चेकिंग से बचने के लिए रॉंग साइड से भागने का प्रयास कर रहा था। तभी सामने से मुख्यमंत्री का काफिला आ गया और उसे पकड़ लिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार जब्त कर ली है।

पुलिस के मुताबिक बीती रात करीब साढ़े बाहर बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने सुरक्षा दस्ते के साथ स्टेट हेंगर से मुख्यमंत्री निवास लौट रहे थे। जब उनका काफिला लालघाटी से होते हुए रेत घाट की ओर बढ़ रहा था। तभी राजा भोज की प्रतिमा के सामने राँग साइड से नीले रंग की बलेनो कार एमपी 04 जेडए 3262 अचानक आकर रूक गई। मुख्यमंत्री के काफिले की पायलट वाहन ने उक्त कार को रोका और साइड में खड़ा कर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर कार चालक गुना निवासी मिलन तिवारी को हिरासत में लेकर कार को जब्त किया। पुलिस ने इस मामले में कार चालक मिलन तिवारी के खिलाफ मोटल व्हीकल एक्ट समेत बीएनएस की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी मिलन तिवारी प्रतियोगिता परिक्षा की तैयार कर रहा है। वह इसी सिलसिले में कोचिंग के बारे में जानकारी जुटाने के लिए अपने दोस्त गुना निवासी शुभम धाकड़ के साथ कार से भोपाल पहुंचा। जहां पर रेतघाट तिराहा पर मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात पुलिस को देखकर घबरा गया और बचने के लिए रांग साइड से कार लेकर भाग निकला। उसे पता नहीं था कि उक्त रास्ते से मुख्यमंत्री का काफिला गुजरने वाला है।