पालतू बिल्ली के जन्मदिन को रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाया
Ratlam : जब भी किसी परिचित,रिश्तेदार, समाजजन या अन्य व्यक्ति का जन्मदिन मनाया जाता हैं तो बराबर केक काटकर खाना पीना तथा उत्सवी माहौल में मनाया जाता हैं। आज के दौर में तो मित्रों द्वारा रात 12 बजते ही ढोल नगाड़े लेकर जिसका जन्मदिन रहता उसके घर पंहुचकर सड़क पर केक काटा जाता हैं।और नाचते गाते हुए जन्मदिन मनाया जाता हैं।अमूमन हम आपको एक ऐसे जन्मदिन के बारे में जानकारी दें रहें हैं कि आप हैरान रहें बगैर नहीं रहेंगे।शहर की समाजसेवी तथा पशुप्रेमी वेणु हरिवंश शर्मा ने अपनी पालतू बिल्ली जिसे प्यार से वह और उनके परिजन डिवाइन कहकर पुकारते हैं।बीते कल उसका जन्मदिन था तो सुश्री वेणु शर्मा ने अपने स्तर पर एक रक्तदान शिविर आयोजित करते हुए अपने चिर-परिचित मित्रों को आमंत्रित किया और उनसे रक्तदान करवाकर अपनी पालतू बिल्ली डिवाइन शर्मा का जन्मदिन मनाया।
इस रक्तदान शिविर में 11 रक्तविरों ने रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया। शिविर के माध्यम से सुश्री वेणु शर्मा ने संदेश दिया कि जन्मदिन मनाने का इससे उपयुक्त और कोई तरीका नहीं हो सकता हैं। उन्होंने कहा कि हम स्वस्थ व्यक्तियों को हर 3 माह में रक्तदान करना चाहिए एवं दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
*इन रक्त वीरों ने किया रक्तदान*
दीपांशु शर्मा,महेंद्र सिंह राठौर,विशाल पाटीदार, राकेश धाकड़,विपुल धाकड़,महेश गवली, लालचंद,जसवंत गोयल,बाबूलाल मालवीय राधेश्याम पाटीदार एवं घनश्याम राठौड़ आदि ने रक्तदान किया।
*यह रहें उपस्थित*
शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया,तृप्ति शर्मा,संध्या मिश्रा,महेश कुमार मिश्रा, राजेश्वरी शर्मा,काजल डामोर,आयशा कुरैशी, पवन राव,तौसीफ निजाम, बबली कटारा आदि उपस्थित रहें।बता दें कि इस शिविर में हेल्पिंग हैंड ग्रुप संस्थापक अनिल रावल रक्तविर दिलीप पाटीदार,अक्षांश मिश्रा,दीपक पाटीदार तथा अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।