Lashkar Terrorists in Plane : भारत से श्रीलंका पहुंची फ्लाइट में 5 लश्कर आतंकी होने का सूचना, चेकिंग की गई!

जानिए, फिर क्या हुआ जब फ्लाइट को चेक किया गया!

589

Lashkar Terrorists in Plane : भारत से श्रीलंका पहुंची फ्लाइट में 5 लश्कर आतंकी होने का सूचना, चेकिंग की गई!

 

Chennai : यहां से उड़ान भरने वाली श्रीलंकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट की कोलंबो के बांदरणायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच की गई। फ्लाइट में लश्कर-ए-तैयबा के पांच संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी का दावा किया गया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि नहीं पाई गई। बाद में यह धमकी फर्जी साबित हुई।

जानकारी के मुताबिक, चेन्नई एयरपोर्ट के अधिकारियों को एक ईमेल के जरिए धमकी मिली थी। इसमें कहा गया था कि श्रीलंकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट में पांच लश्कर आतंकवादी सवार हैं। यह धमकी ऐसे समय पर आई, जब देश में 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा सतर्कता पहले से ही बढ़ी हुई है। यह ईमेल सुबह 11:05 बजे मुख्य सुरक्षा अधिकारी को मिला, जिसमें लिखा था ‘UL 122 (9:55am) फ्लाइट में पांच साउथ इंडियन लश्कर के ऑपरेटिव हैं। उनका प्रोफाइल एकदम साफ है, वो अच्छी तरह ट्रेंड हैं और उन पर किसी को कोई शक नहीं होगा।

जब यह ईमेल रिसीव हुआ, फ्लाइट पहले ही रवाना हो चुकी थी। इसके बाद चेन्नई से मिली जानकारी को कोलंबो एयरपोर्ट को भेजा गया, जहां पहुंचने पर फ्लाइट की पूरी सुरक्षा जांच की गई और यात्रियों को उतारकर स्कैन किया गया। पर, कोई संदिग्ध नहीं मिला।

श्रीलंकन एयरलाइंस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि फ्लाइट की पूरी जांच की गई और बाद में इसे आगे संचालन के लिए क्लियर किया गया। बयान में कहा गया कि यह तलाशी चेन्नई एरिया कंट्रोल सेंटर से भारत में वॉन्टेड एक संदिग्ध के बारे में अलर्ट मिलने के बाद स्थानीय अधिकारियों के सहयोग से की गई।