Last Chance of Hearing : विभागीय जांच में गुप्ता को सुनवाई का अंतिम अवसर

500

Indore : संभाग आयुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा ने तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, देवास विकास प्राधिकरण सीके गुप्ता (सेवानिवृत्त) के विरुद्ध विभागीय जांच प्रकरण में समक्ष सुनवाई हेतु अंतिम अवसर दिया है। इसके लिए 30 अगस्त की तिथि निर्धारित की गई।

सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल के आदेश के अनुपालन में तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, देवास विकास प्राधिकरण सीके गुप्ता सेवानिवृत्त 202, सदाशिव नगर, सिविल लाईन, जिला देवास के विरूद्ध विभागीय जांच प्रकरण में इंदौर संभाग आयुक्त को जांचकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया। विभागीय जांच प्रकरण में गुप्ता की सुनवाई पूर्व में 12 अप्रैल एवं 2 अगस्त को नियत की जाकर उन्हें जारी सूचना-पत्र उनके निवास पर चस्पा किए जाने के उपरांत भी गुप्ता नियत पेशी दिनांकों को अनुपस्थित रहे।

संभाग के संयुक्त आयुक्त द्वारा जारी किए सूचना-पत्र के माध्यम से गुप्ता को अंतिम अवसर देते हुए प्रकरण में आगामी तिथि 30 अगस्त नियत की गई है। गुप्ता को नियत दिनांक को कार्यालय आयुक्त, इन्दौर संभाग में प्रातः 11 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। नियत दिनांक एवं समय पर अनुपस्थित रहने पर गुप्ता के विरुद्ध प्रकरण में एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।