

Indore Bar Association : इंदौर बार एसोसिएशन के चुनाव 15 अप्रैल को, 12 को नाम वापसी का अंतिम दिन!
Indore : इंदौर बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए 15 अप्रैल को मतदान होगा। चुनाव के लिए आज नामांकन फार्म भरने और कल नाम वापसी का अंतिम दिन रहेगा। 11 पदों के लिए अब तक 26 प्रत्याशियों ने फॉर्म दाखिल किए हैं। 13 बार अध्यक्ष रहे सुरेन्द्र वर्मा ने इस बार बाहर से प्रत्याशियों का समर्थन करने की बात कही।
कोर्ट में चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई। अध्यक्ष और सचिव पदों पर मुख्य मुकाबला है। दोनों पदों के लिए चार-चार दावेदार हैं। 12 अप्रैल को नामांकन वापसी का आखिरी दिन है। इसके बाद उम्मीदवारों की फाइनल स्थिति स्पष्ट होगी। अध्यक्ष पद के लिए एलएल यादव, राकेश पाल, विजय दुबे और गोपाल कचोलिया, उपाध्यक्ष पद के लिए जितेंद्र नीम, अनूप बाथम, राजीव पंवार और श्रीराम भदौरिया, सचिव के लिए कपिल बिरथरे, संदीप शर्मा, विशाल रामटेके और अमित पाठक, सहसचिव पद के लिए विजय व्यास, अतुल त्रिवेदी, जयदीप सिंह गौड और श्रवण मिश्रा ने नामांकन दाखिल किए हैं।
कोषाध्यक्ष के लिए पुरुषोत्तम सोमानी, सुधीर नायक, मुकेश तोमर और शिवशंकर वर्मा मैदान में हैं। 15 अप्रैल को मतदान सुबह 11 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा। इसके तत्काल बाद वोटों की गिनती के साथ ही देर रात तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।