लता मंगेशकर अलंकरण समारोह 28 सितंबर को, CM डॉ. यादव शंकर-एहसान-लॉय और सोनू निगम को करेंगे सम्मानित

स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के जीवनवृत पर आधारित प्रदर्शनी लगेगी, संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लता मंगेशकर अलंकरण समारोह को लेकर बैठक संपन्न 

615

लता मंगेशकर अलंकरण समारोह 28 सितंबर को, CM डॉ. यादव शंकर-एहसान-लॉय और सोनू निगम को करेंगे सम्मानित

 

इंदौर: राष्ट्रीय लता मंगेशकर अलंकरण सम्मान समारोह एवं गीत संध्या का आयोजन 28 सितम्बर को इंदौर में होगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शंकर-एहसान-लॉय और सोनू निगम को सम्मानित करेंगे। अलंकरण समारोह की तैयारियों को लेकर इंदौर संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने आज बैठक आयोजित की।

बैठक में संभागायुक्त श्री सिंह ने कहा कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर के नाम से प्रतिवर्ष आयोजित राष्ट्रीय लता मंगेशकर अलंकरण सम्मान समारोह इस बार 28 सितम्बर को लता मंगेशकर ऑडिटोरियम परस्पर नगर इंदौर में सम्पन्न होगा। 28 सितम्बर को स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जन्म जयंती है। राष्ट्रीय लता मंगेशकर अलंकरण समारोह एवं गीत संध्या का आयोजन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा।

राष्ट्रीय लता मंगेशकर अलंकरण समारोह एक वर्ष संगीत निर्देशन एवं दूसरे वर्ष पार्श्व गायन के क्षेत्र में दिया जाता है। इस क्रम में वर्ष 2024 के लिए यह सम्मान प्रसिद्ध संगीत निर्देशक श्री शंकर-एहसान-लॉय को प्रदान किया जाएगा। वर्ष 2025 के लिए पार्श्व गायन के क्षेत्र में यह सम्मान प्रसिद्ध पार्श्व गायक श्री सोनू निगम को दिया जाएगा। अलंकरण के उपरान्त पार्श्व गायक श्री अंकित तिवारी एवं उनके दल द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

संभागायुक्त श्री सिंह ने आगे कहा कि राष्ट्रीय लता मंगेशकर अलंकरण समारोह एवं गीत संध्या के तहत स्वर कोकिला लता मंगेशकर के जीवन वृत पर केन्द्रित एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा। यह आयोजन दो दिवसीय होगा। पहले दिन सुगम संगीत प्रतियोगिता होगी, जिसमें संगीत के क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया जाएगा। इसी दिन दोपहर को स्थानीय स्तर के संगीत कलाकारों द्वारा विशेष प्रस्तुति दी जाएगी।

संभागायुक्त श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल लता मंगेशकर ऑडिटोरियम पर पर्याप्त प्रकाश, जनरेटर, शुद्ध पेयजल, एवं बुनियादी सुविधाएं, स्वच्छता, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड सुनिश्चित की जाए। साथ ही पार्किंग की विशेष व्यवस्था की जाए।

बैठक में निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर श्री रोशन राय, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनोज श्रीवास्तव, संस्कृति संचालनालय भोपाल श्री एन.पी. नामदेव, आईडीए के सीईओ श्री आर. पी. अहिरवार, उपायुक्त राजस्व श्रीमती सपना लोवंशी, एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक श्री संतोष कुमार कौल, संस्कृतिकर्मी श्री जयंत भिसे, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवा डॉ. पूर्णिमा गडरिया, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. माधव हसानी, शासकीय संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रकाश कडोतिया, आईडीए के कार्यपालन यंत्री श्री राकेश अवासे, खाद्य विभाग के अधिकारी श्री गामड़ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।