Lata Mangeshkar Property Left- करोड़ों की प्रॉपर्टी, ज्वेलरी और महँगी कार की मालकिन

2027
Lata Mangeshkar Property Left- करोड़ों की प्रॉपर्टी, ज्वेलरी और महँगी कार की मालकिन

Lata Mangeshkar Property Left- करोड़ों की प्रॉपर्टी, ज्वेलरी और महँगी कार की मालकिन

स्वर कोकिला लता मंगेशकर अपने पीछे करोड़ों की प्रॉपर्टी छोड़ गई हैं। उनकी कुल नेट वर्थ 50 मिलियन डॉलर है, जो भारतीय रुपए में करीब 370 करोड़ रुपए होती है।

Lata Mangeshkar Property Left- करोड़ों की प्रॉपर्टी, ज्वेलरी और महँगी कार की मालकिन

लता मंगेशकर की ज्यादातर कमाई उनके गानों से मिलने वाली रॉयल्‍टी और इन्वेस्टमेंट से आती थी। इसके अलावा लता मंगेशकर के पास मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक पेडर रोड पर अपना घर था। उनके इस घर का नाम ‘प्रभुकुंज भवन’ है। ये घर इतना बड़ा है कि यहां करीब 10 परिवार आराम से रह सकते हैं।

Lata Mangeshkar Property Left- करोड़ों की प्रॉपर्टी, ज्वेलरी और महँगी कार की मालकिन

जानकारी के मुताबिक, इस घर की कीमत करोड़ों में है। आमतौर पर सफेद साड़ी में दिखाई देने वाली लता दीदी अच्छी साड़ियों के साथ-साथ सुन्दर गहनों की भी शौकीन थीं। उनके पास करोड़ों रुपए की ज्वैलरी भी थी। रिपोर्ट के मुताबिक लता मंगेशकर कारों की एक शौकीन हैं और उनके पास एक शेवरले, ब्यूक और एक क्रिसलर है।

Also Read: Lata Mangeshkar: Marriage and Truth- ताउम्र शादी नही की, फिर किया था चौंकाने वाला खुलासा