देर से good morning!पर अमिताभ बच्चन को लोगों ने किया ट्रोल, बिग बी ने ऐसा जवाब देकर की बोलती बंद
दरअसल दिग्गज अभिनेता अपने फैंस से रूबरू होने के लिए अक्सर दिन की शुरुआत सोशल मीडिया पर गुड मॉर्निंग के साथ करते हैं. रविवार को अमिताभ बच्चन ने फैंस को गुड मॉर्निंग सुबह करीब 11.30 बजे विश किया. जिसके बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
इस बार भी अमिताभ बच्चन को अपने डेली रूटीन को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
अमिताभ को इस पोस्ट के कारण यह सुनने को मिला कि वह बुढ़ऊ हो गए हैं। अपने लिए इस तरह का कमेंट सुनने के बाद अमिताभ बच्चन ने ट्रोलर्स को इसके लिए करारा जवाब भी दिया है। यह मामला रविवार का है। जब अमिताभ बच्चन ने अपने फेसबुक अकाउंट पर सुबह 11.30 बजे के करीब गुड मॉर्निंग लिखा।
अमिताभ बच्चन ने यूजर के सवाल का जवाब दिया
ट्रोलर ने लिखा है कि शुभ प्रभात बोलने के लिए दोपहर में देरी हो गई है। इस पर अमिताभ बच्चन ने यूजर के सवाल का जवाब देते हुए लिखा है कि तंज के लिए आभारी। मैं देर रात तक काम कर रहा था। सुबह शूटिंग पूरी हुई है। मुझे सुबह जागने में देरी हो गई है। इसलिए मैंने देरी से विश किया।
अरे बुढ़ऊ दोपहर हो गई
इससे अगर आपको दुख हुआ तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। लेकिन बाद यहां पर खत्म नहीं हुई। एक अन्य ट्रोलर ने बुरी तरह से ट्वीट करते हुए लिखा है कि अरे बुढ़ऊ दोपहर हो गई है। अमिताभ ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि मैं प्रार्थना करता हूं कि आपकी उम्र लंबी हो लेकिन कोई आपको बुड्ढा बोलकर अपमान न करे। ट्रोलर यहां पर नहीं थमे।
लगता है देसी पीकर आ गए
एक अन्य ट्रोलर ने लिखा था कि यह कौन सी सुबह है महा नालायक जी। इस पर करारा जवाब देते हुए बच्चन ने लिखा कि राज भर काम कर रहे थे, तो देर से उठे लायक जी। वहीं एक यूजर ने सारी सीमा पार करते हुए लिखा कि आज बहुत देरी में उतरी। लगता है देसी पीकर आ गए हैं। आजकल 11.30 बजे सुबह। इस पर भी अमिताभ ने लिखा कि स्वयं नहीं पीते।औरों को पिला देते हैं, मधुशाला।