Late Night Checking Operation : चेकिंग अभियान में पुलिस को वाहन चालक नशे में मिले!

रेस्टोरेंट में भी चेकिंग की गई, कारों को रोककर डिक्की तक को खंगाला गया!

703

Late Night Checking Operation : चेकिंग अभियान में पुलिस को वाहन चालक नशे में मिले!

Indore : आपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने तीसरे दिन सोमवार देर रात तक फिर चेकिंग अभियान चलाया। शहर के कई चौराहों पर गाड़ियों रोककर उनकी जांच की गई। नशे में वाहन चलाते मिले कई लोगों पर कार्रवाई की गई।

कई बाइक सवार भी नशे की हालत में पकड़ाए। इसके अलावा कनाड़िया रोड़, देवास नाका पर भी पुलिस ने वाहन चालकों सहित रेस्टोरेंट में जाकर जांच की। देवास नाका स्थित भुक्कड रेस्टोरेंट और मिडास कैफे में पुलिस पहुंची, तो वहां बड़ी संख्या में युवक-युवती मौजूद थे। इस पर पुलिस ने यहां युवकों की तलाशी ली। इन चेकिंग पाइंट से गुजरने वाली हर कार की चेकिंग करते हुए एक-एक सामान की जांच की गई।

WhatsApp Image 2023 08 22 at 17.33.00

इस दौरान एलआईजी चौराहे पर नशे में धुत रिक्शा चालक एक युवती को लेकर भंवरकुआं छोड़ने जा रहा था। वह इतने नशे में था कि ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था। पुलिस ने रिक्शा रोका तो गिड़गिड़ाते हुए कहने लगा बस आखिरी सवारी है, इसे छोड़कर घर चला जाऊंगा। पुलिस ने युवती को अन्य साधन से जाने का बोलकर उस पर कार्रवाई की।

WhatsApp Image 2023 08 22 at 17.33.00 1

पब में विवाद और मारपीट

पुलिस गश्त के दौरान विजय नगर थाना क्षेत्र के मल्हार माल स्थित लाइट हाउस पब में बाउंसरों और युवक-युवतियों का किसी बात को लेकर विवाद होने की भी कंकरी मिली। इस दौरान वहां मौजूद महिला बाउंसरों ने युवतियों के साथ मारपीट की। वहीं मौजूद पुरुष वाउंसरों ने युवकों से साथ जमकर मारपीट की। बताया जा रहा है कि पब के अंदर युवक-युवती अश्लीलता कर रहे थे। जब उन्हें बाउंसर समझाइश देने पहुंचे तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने इन पर भी कार्रवाई की।