दिवंगत पुलिस इंस्पेक्टर राजाराम वास्कले का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ हुआ, कैबिनेट मंत्री सहित बड़ी संख्या में लोगों ने दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि

765

दिवंगत पुलिस इंस्पेक्टर राजाराम वास्कले का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ हुआ, कैबिनेट मंत्री सहित बड़ी संख्या में लोगों ने दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि

भोपाल: मध्यप्रदेश के बड़वानी में आज दिवंगत पुलिस इंस्पेक्टर राजाराम वास्कले का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम कोयडिया में राजकीय सम्मान के साथ सलामी देकर किया गया।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल, बड़वानी के कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग और एसपी पुनीत गहलोत ने दिवंगत वास्कले के पार्थिव देह को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।

बता दे कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह बड़वानी में दिवंगत पुलिस इंस्पेक्टर राजाराम वास्कले का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने के निर्देश प्रशासन को दिए थे। तदनुसार दिवंगत वास्कले का अंतिम संस्कार पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुसार
उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान निधि भेंट की जाएगी।

बता दें कि वास्कले देवास जिले के नेमावर में TI पदस्थ थे। नेमावर में कल नर्मदा नदी में एक युवक का शव निकालने के लिए गए तो पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। इस प्रकार वे अपने शासकीय कर्तव्य का निर्वहन करते हुए शहीद हो गए।