

स्व विद्यादेवी कक्कड़ मेमोरियल ऑल इण्डिया जूनियर टेनिस टूर्नामेंट, गर्व, ओजस, अनवी, ऐशवी प्री-क्वार्टरफाइनल में
इंदौर: मध्य प्रदेश टेनिस संघ के तत्वाव धान में इंदौर टेनिस क्लब में आयोजित एवं पी.के. फाउण्डेषन द्वारा प्रायोजित स्वर्गीय विद्यादेवी कक्कड़ मेमोरियल ऑल इण्डिया जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में खेले गए मुख्य दौर के मुकाबलों में मध्यप्रदेश के गर्व मालपानी, ओजस मिश्रा, बालक वर्ग से तथा अनवी सोनी, ऐशवी जैन, बालिका वर्ग-12 वर्ष आयु से अपने अपने मुकाबले जीतकर प्री-क्वाटरफाइनल में प्रवेश कर लिया।
स्पर्धा का शुभारम्भ श्री सलिल कक्कड़, निदेशक, विद्याराज ग्रुप एवं पी.के. फाउण्डेशन, श्री पुरूराज सिंह राघव, श्री अर्जुन धूपर के आतिथ्य में किया गया। समारोह का संचालन इरफान अहमद द्वारा किया गया। शेष परिणाम इस प्रकार रहेः-
बालक बर्ग-12 वर्ष आयु (मुख्य दौर)
गर्व मालपानी (म.प्र.) विवि रेयांश पटेल (म.प्र.) 6-1, 6-1
ओजस मिश्रा (म.प्र.) विवि टियान ठक्कर (महा.) 6-2, 6-2
शौर्य सूद (महा.) विवि अवि अग्रवाल (तेलंगाना) 6-4, 6-2
सौरीष गुप्ता (म.प्र.) विवि मितान्त झामनानी (म.प्र.) 6-1, 6-1
दोहाद कसाले (महा.) विवि नैतिक जैन (म.प्र.) 6-4, 6-1
समर्थ्य वानखेडे़ (महा.) विवि वंश खण्डेलवाल (म.प्र.) 6-0, 6-0
ईवान जैन (महा.) विवि अनिरूद्ध त्यागी (गुज.) 6-4, 6-1
बालिका बर्ग-12 वर्ष आयु (मुख्य दौर)
अनवी सोनी (म.प्र.) विवि आनन्दीता सरवटे (गोवा) 6-0, 6-3
ऐशवी जैन (म.प्र.) विवि वेदेही शर्मा (म.प्र.) 6-2, 7-5
अराध्या पवांर (महा.) विवि सेशा दशोरा (म.प्र.) 6-0, 6-0
ईवा मंगरोला (गुज.) विवि अभिनिति छाछरे (म.प्र.) 6-2, 6-2
एदीवा धाकड़ (म.प्र.) विवि सावी पाटिल (महा.) 6-1, 7-5
दीविना धूपर (म.प्र.) विवि असमारा हुसैन (म.प्र.) 6-0, 6-0