Latest Update CDS Helicopter Crash : रक्षा मंत्री CDS के घर भी गए

हादसे की पूरी जानकारी मिलने के बाद ही रक्षा मंत्री कल संसद में बयान देंगे

907

Coonoor : तमिलनाडु में कुन्नूर के पास बुधवार को सेना का एक MI सीरीज का हेलीकॉप्टर के क्रैश (Helicopter Crash) होने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) बुधवार को संसद में इस संबंध में जानकारी देंगे।

कैबिनेट की बैठक के बीच से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बाहर आकर हादसे की जानकारी ली। इसके बाद वे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत के घर पहुंचे। यह भी तय किए जाने की सूचना है कि रक्षा मंत्री हेलीकॉप्टर दुर्घटना स्थल पर नहीं जाएंगे, वायु सेना अध्यक्ष को कुन्नूर भेजा गया है। संसद में रक्षा मंत्री बयान हादसे की विस्तृत जानकारी मिलने के बाद ही देंगे। अनुमान है कि वे कल गुरुवार को ही जानकारी देंगे।

इस हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) घायल हैं और उनका तमिलनाडु के वेलिंगटन स्थित आर्मी अस्पताल में इलाज चल रहा है। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में क्रू सदस्यों सहित कुल 14 लोग सवार थे। सूत्रों के अनुसार दुर्घटनास्थल से पांच शव बरामद किए गए हैं। इस हेलीकॉप्टर में CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत सेना के कई अन्य सीनियर अधिकारी भी सवार थे। दुर्घटना स्थल पर 7 लोगों की अभी भी तलाश की जा रही है। पांच लोगों के मारे जाने और तीन के अस्पताल में होने की जानकारी स्थानीय प्रशासन ने दी है।