Latthmaar Holi Threat for Reel : रील के लिए लोगों को 4 बजे के बाद लट्ठमार होली की धमकी देना ASI को भारी पड़ा!

1332
Latthmaar Holi Threat for Reel

Latthmaar Holi Threat for Reel : रील के लिए लोगों को 4 बजे के बाद लट्ठमार होली की धमकी देना ASI को भारी पड़ा!

सोशल मीडिया पर इस ASI की रील वायरल होने के बाद शो कॉज नोटिस जारी!

Indore : यहां के लसूड़िया थाने की महिला सब इंस्पेक्टर खुशबू परमार को सोशल मीडिया के लिए रील बनाना महंगा पड़ गया। यह महिला सब इंस्पेक्टर रील के लिए पुलिस की गाड़ी में लोगों को 4 बजे तक ही होली खेलने की हिदायत दे रही है। साथ ही धमका भी कि यदि 4 बजे के बाद घर नहीं गए तो पुलिस लट्ठमार होली खेलेगी। लेकिन, इस महिला सब इंस्पेक्टर का यह अंदाज उन पर ही भारी पड़ गया।
लसूड़िया थाने की इस सब इंस्पेक्टर का वीडियो तेजी से वायरल हुआ। रील वायरल होने के बाद यह मामला पुलिस के बड़े अधिकारियों तक पहुंच गया। इसके बाद अधिकारियों ने इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। महिला सब इंस्पेक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह पुलिस की गाड़ी में बैठकर वायरलेस सेट से आम जनता को लट्ठमार होली की चेतावनी देती नजर आ रही है। होली के मौके पर जब सब इंस्पेक्टर खुशबू परमार यह ऐलान कर रही थीं, वे खुद भी मुस्कुरा रही थी। यह वीडियो सोमवार की शाम को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।
सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग तरह-तरह की रील बना कर डालते हैं। रील बनाने के चक्कर में कई बार ऐसी गलती कर बैठते हैं, जो उनकी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सोमवार को जब होली की धूम मची थी और लोग होली के जश्न में डूबे थे। पुलिस भी सुरक्षा के इंतजाम में लगी थी। उसी समय लसूड़िया थाने की सब इंस्पेक्टर खुशबू परमार भी होली पर अपने क्षेत्र में दौरा कर रही थी।

WhatsApp Image 2024 03 26 at 6.07.55 PMWhatsApp Image 2024 03 26 at 6.08.36 PM

इस दौरान पुलिस की गाड़ी में वायरलेस सेट के जरिए उन्होंने लोगों को समझाइश दी। खुशबू परमार ने लोगों को वायरलेस सेट के पर कहा ‘जनता से निवेदन है, आचार संहिता का ध्यान रखें। अपने-अपने घर चले जाएं। 4 बजे तक होली खेलने का समय निर्धारित किया गया था। इस मौके आप अपने घर में रहें वरना पुलिस द्वारा लट्‌ठमार होली का आयोजन किया जाएगा।’

कानून की छात्रा ने शिकायत की
वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर कानून की एक छात्रा ने निर्वाचन आयोग और सरकार को ‘एक्स’ पर पोस्ट के जरिए कार्रवाई की मांग की। इंदौर पुलिस का कहना है कि वीडियो को बड़े अधिकारियों ने संज्ञान में लिया है और उसकी जांच की जा रही है। इस मामले डीसीपी ने शोकाज नोटिस भी जारी किया है। सामने आए तथ्यों के आधार पर पुलिस कार्यवाही करेगी। इसके बाद पुलिस कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर पुलिस ने सब इंस्पेक्टर पर कार्रवाई के आदेश दिए। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया (क्राइम ब्रांच) ने पुलिस कार्रवाई पुष्टि की है।

Heartbreaking News: मां ने 3 बेटियों के साथ लगाई फांसी, जानिए वजह!

कमिश्नर बोले ‘सख्त कार्यवाही करेंगे’
इस मामले में जब पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता से बात की गई, तो उन्होंने एसआई के खिलाफ डीसीपी को जानकारी देकर सख्त कार्यवाही करने की बात कही है। डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा के मुताबिक शहर में सभी नागरिकों ने अपने समय से होली मनाई। इस तरह का कोई आदेश नहीं था। रील बनाई तो गलत है, इस पर कार्यवाही की जाएगी। इस मामले में जानकारी निकाली जा रही है। प्रदेश में किसी भी तरह की रील बनाने को लेकर पीएचक्यू का सख्त आदेश है। उन्होंने साफ तौर पर पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को कहा है कि सोशल मीडिया पर जारी होने वाली पोस्ट पर खास नजर रखी जाए। इस तरह की गतिविधि पर सख्त रोक है।

ECI द्वारा BMC चीफ पद से हटाए गए 1989 बैच के IAS अधिकारी बने CM कार्यालय के ACS