Launch of New Book : हरीश पाठक की नयी किताब का लोकार्पण असगर वजाहत करेंगे!   

लेखक के जन्मदिन पर मुंबई प्रेस क्लब में 20 दिसंबर को आयोजन! 

656

Launch of New Book : हरीश पाठक की नयी किताब का लोकार्पण असगर वजाहत करेंगे! 

 

Mumbai : आठवें दशक के महत्वपूर्ण कथाकार के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले वरिष्ठ पत्रकार और कथाकार हरीश पाठक की नयी किताब ‘मेरी कहानियां’ (इंडिया नेटबुक्स) का लोकार्पण व विमर्श का आयोजन 20 दिसम्बर को प्रेस क्लब (मुंबई) में किया गया है। इसी दिन लेखक का जन्मदिन भी है।

इंडिया नेटबुक्स की प्रतिष्ठित श्रृंखला ‘कथामाला’ जिसमें देश के 50 कथाकार शामिल हैं के अंतर्गत इस किताब का प्रकाशन किया गया है। ‘शोधावरी’ व ‘श्रुति संवाद साहित्य कला अकादमी’ द्वारा आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता प्रख्यात कथाकार, नाटककार असगर वजाहत करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुजराती के मशहूर कथाकार,नाटककार डॉ दिलीप झवेरी हैं।

विशिष्ट अतिथि साहित्य अकादमी सम्मान से सम्मानित उर्दू के नामचीन उपन्यासकार रहमान अब्बास व मराठी के कवि,चित्रकार संजीव खांडेकर होंगे। इस आयोजन के विमर्शकार डॉ हूबनाथ पांडेय व कथाकार ओमा शर्मा हैं। अभिनेता दिनेश शाकुल व प्रियंका चंदानी अंश-पाठ करेंगी। कार्यक्रम का संचालन अरविंद राही व सरस्वती वंदना दिल्ली से आ रहीं लोकप्रिय कवयित्री श्रीमती सौम्या दुआ करेंगी।