
Short Story Research Center Committee,Bhopal : लघुकथा शोध केन्द्र समिति ,भोपाल द्वारा नौ सेन्टरों का शुभारंभ
भोपाल। लघुकथा शोध केन्द्र समिति, भोपाल द्वारा नौ नवस्थापित सेन्टरों का भव्य उद्घाटन किया गया। इस गरिमामय अवसर की अध्यक्षता इंदौर लेखिका संघ की संस्थापक, वरिष्ठ कथाकार डॉ. स्वाति तिवारी ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में यूएई, दुबई से पधारे डॉ. नितिन उपाध्ये ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. मालती बसंत और डॉ. कान्ति शुक्ला उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत समिति के उपाध्यक्ष श्री गोकुल सोनी द्वारा अतिथियों के स्वागत संबोधन से हुई। तत्पश्चात समिति की निदेशक श्रीमती कान्ता रॉय ने पीपीटी प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से समिति की अब तक की स्थापना संबंधी उपलब्धियों और नवस्थापित सेन्टरों के विजन एवं मिशन को बिंदुवार प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. स्वाति तिवारी ने कहा कि किसी साहित्यिक संस्था द्वारा यह परिकल्पना एक ख़ास उद्देश्य को लेकर की गई यह बहुत ही महत्वपूर्ण है ,यूँ देखा जाय तो दक्षता और कौशल एक ही अर्थ में लिए जाते हैं लेकिन इन दोनों में सूक्षम सा अंतर इनके अलग अलग महत्त्व को रेखांकित करता है ‘कौशल व्यापक अर्थो के लिए होता है जिसमें व्यक्तिगत गुण भी शामिल होते हैंऔर दक्षता तकनीकी क्षमता पर निर्भर होती है। दक्षताओं में कौशल के साथ साथ ज्ञान और व्यवहार भी शामिल होता है। साहित्यिक के लिए भी आज तकनीकी कौशल एक अनिवार्य दक्षता की जरूरत महसूस की जाती है। किताबों की डिजाइन ,सम्पादन। कम्प्यूटर और साफ्ट वेयर का ज्ञान यदि सिखाया जाय तो भविष्य में साहित्य से रोजगार भी संभव होगा। इन केन्द्रों के माध्यम से कई विषयों पर अध्ययन से कौशल और दक्षताहासिल की जा सकती है। केन्द्रों को विद्वानों केमाध्यम से संचालित किया जायगा यह भविष्य में युवा पीढी में साहित्यिक रूचि जगायगा। केंद्र के सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूँ।


इस अवसर पर ‘दक्ष स्किल इंडिया सेंटर, नव प्रभा सेंटर, आरोग्यम्, सनातन संवाद केंद्र, कला वाहिनी सेंटर, जन सारथि सेंटर, संरक्षणम्, रंगमंच शिविर और दक्ष काउंसिलिंग सेंटर’ जैसे महत्वपूर्ण सेन्टरों का उद्घाटन किया गया। इन सेन्टरों के माध्यम से समिति समाज, शिक्षा, संस्कृति, कला, स्वास्थ्य एवं कौशल विकास के क्षेत्रों में व्यापक योगदान देने की दिशा में आगे बढ़ेगी।

कान्ता रॉय ने बताया कि ‘दक्ष स्किल इंडिया सेंटर’ शीघ्र ही विविध ऑनलाइन क्लासेज का शुभारंभ करने जा रहा है। इन कोर्सेज का उद्देश्य युवाओं, शोधार्थियों और साहित्य प्रेमियों को साहित्य, भाषा, संस्कृति, कला, तकनीक तथा व्यक्तित्व विकास के क्षेत्रों में नयी संभावनाएँ उपलब्ध कराना है।


आयोजन के अंत में समिति के सह सचिव मुजफ्फर इकबाल सिद्दीकी ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन घनश्याम मैथिल ‘अमृत’ ने किया।





