वरिष्ठ IAS भास्कर लाक्षाकार के कविता संग्रह ‘रामदास का मरना तय था’ का लोकार्पण 

919

वरिष्ठ IAS भास्कर लाक्षाकार के कविता संग्रह ‘रामदास का मरना तय था’ का लोकार्पण

 

भोपाल: वरिष्ठ IAS अधिकारी भास्कर लाक्षाकार के कविता संग्रह ‘रामदास का मरना तय था’ का लोकार्पण आज दुष्यन्त कुमार स्मारक पांडुलिपि संग्रहालय में हुआ। समारोह की अध्यक्षता पूर्व आईएएस अधिकारी, राज्य निर्वाचन आयुक्त और वरिष्ठ साहित्यकार मनोज श्रीवास्तव ने की। देश के सुप्रसिद्ध कवि राजेश जोशी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि राजेश जोशी ने कहा कि भास्कर लाक्षाकार प्रशासनिक पाले से कविता के पाले में आ गये है,पर यह जरूरी है क्योंकि व्यक्ति अपने व्यक्तिगत जीवन में संवेदनशील होता है और वह घटनाओं को अपनी दृष्टि से देखता है। उन्होंने कहा कि वैसे ब्यूरोक्रेसी का अपना संसार है और उसे समझना कठिन है पर भास्कर जैसे लोगों के माध्यम से ही ये बातें सामने आ पाती है। कविता संग्रह के शीर्षक से आम आदमी की पीड़ा व्यक्त होती है।

IMG 20250722 WA0201 1

इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे पूर्वज कवि ग़ालिब नहीं है क्योंकि ग़ालिब तो अपनी पेंशन बढ़ाने के लिए तीन हजार किलोमीटर की यात्रा कर दिल्ली से कोलकाता गए थे, पर हमारे पूर्वज कवि रघुवीर सहाय है। रघुवीर सहाय ने अपने दौर में जो कविताएं आम आदमी की तकलीफों को लेकर थी वहीं आस्वाद भास्कर की कविताओं में है।उन्होंने कहा कि मानस में तुलसी ने सभी विगत और आगत कवियों के प्रति आभार व्यक्त किया है और उनका यह आभार बताता है कि उन्हें विश्वास था कि अगर विगत में सामाजिक विसंगतियों और अंधकार से लड़ने की रचना हुई है तो भविष्य में भी इस तरह के रचनाएं होती रहेगी ।उन्होंने कहा कि संग्रह में 31 कविताएं अपने समय की वास्तविकता को बताती हैं। उन्होंने कहा कि भास्कर की कविताओं में ईश्वर के साथ जटिल रिश्तेदारी है और इस जटिल रिश्तेदारी से ऐसा लगता है कि ईश्वर भी मूर्खों की जमात से मुक्ति पाना चाहता है।

IMG 20250722 WA0200

इस अवसर पर अपनी समीक्षात्मक टिप्पणी में युवा कवि और समीक्षक अरुणाभ सौरभ ने कहा कि भास्कर प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए कविता और वह भी आक्रोशित रूप में कैसे करते हैं यह आश्चर्यजनक है ,क्योंकि रामदास का मरना तय था शीर्षक ही इस बात को अभिव्यक्त करता है कि वे एक कमजोर , असहाय व्यक्ति के साथ खड़े हैं। उन्होंने अपनी कविता में भाषा का प्रयोग सजगता के साथ किया है। उन्होंने कहा कि कविता हमेशा अंधकार से लड़ते हुए लिखी जाती है तथा उनका यह कविता संग्रह रघुवीर सहाय से लेकर राजेश जोशी तक की परम्परा का निर्वाह करता है।

IMG 20250722 WA0202

इस अवसर पर अतिथियों को श्रीमती मेघा चौहान ने स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम के अंत में आभार भास्कर लाक्षाकार की माताजी जनक किशोरी जी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विशाखा राजुरकर ने किया।

इस अवसर पर कई अधिकारी, कवि,साहित्यकार और पत्रकार मौजूद थे।

MPEB BHOPAL