Lawrence Gang’s Henchman Caught : लॉरेंस विश्नोई गैंग का गुर्गा 2 साथियों के साथ इंदौर बायपास पर पकड़ाया!

446

Lawrence Gang’s Henchman Caught : लॉरेंस विश्नोई गैंग का गुर्गा 2 साथियों के साथ इंदौर बायपास पर पकड़ाया!

शराब के ट्रक को हाइजैक करने की फिराक में हथियार सहित पकड़ा गया!

Indore : पुलिस ने बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाने के 50 हजार के ईनामी वांछित बदमाश और लॉरेंस विश्नोई गैंग के गुर्गे को अपने दो साथियों के साथ बायपास पर गिरफ्तार किया। लसूडिया पुलिस ने आरोपी भूपेंद्र रावत एवं अन्य दो आरोपियों से 3 पिस्टल एवं 6 कारतूस बरामद किए। बताया गया कि ये तीनों बदमाश शराब के ट्रक को हाईजेक करने के इरादे से थार गाडी से बायपास पर घूम रहे थे। घटना में उपयोग किया गया वाहन महिंद्रा थार जब्त की गई।

पुलिस उपायुक्त जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा को सूचना मिली कि काले रंग की एक थार गाड़ी में तीन बदमाश शराब से भरे ट्रक को हाईजेक करने के इरादे से बायपास पर घूम रहे हैं। डीसीपी जोन-2 को यह भी इनपुट मिला था कि आरोपी कुख्यात अपराधी हैं और हथियारों से लेस हैं। वे कोई बड़ी वारदात कर सकते हैं। इस सूचना पर से डीसीपी जोन-2 ने थाना प्रभारी लसूडिया तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आवश्यक तैयारी के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2024 12 01 at 17.58.47

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-2 अमरेंद्र सिंह और सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर राजकुमार सराफ के निर्देशन में थाना लसूडिया की पुलिस टीम ने बायपास पर पहुंचकर घेराबंदी शुरू की। उन्हें काले रंग की एक महिंद्रा थार गाड़ी बायपास के सर्विस रोड पर खडी दिखायी दी। जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर उसमें बैठे तीन संदेहियों को वाहन से नीचे उतारा गया।

WhatsApp Image 2024 12 01 at 17.59.00

उनसे नाम, पता पूछा गया। तीनों ने अपना नाम भूपेंद्र सिंह पिता ज्ञानसिंह रावत, आदेश पिता जगदीश चौधरी और दीपक पिता सोहन सिंह रावत होना बताया गया। तीनों संदेहियों की तलाशी ली गई तो तीनों के पास से कमर में खुसी हुई तीन देशी पिस्टल बरामद हुई। तीनों पिस्टल को चैक करने पर पिस्टल की मैगजीन से 6 जिंदा राउंड बरामद हुए। आरोपियों के खिलाफ थाना लसूडिया पर अपराध क्रमांक 1327/2024 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा आरोपियों का अपराधिक रिकार्ड की जानकारी ली गयी। पुलिस टीम को पता चला कि तीनों अपराधी अंतर्राजीय अपराधी हैं। इनके विरूद्ध राजस्थान, पंजाब, बिहार में डकैती,एनडीपीएस एक्ट, हत्या के प्रयास, अवैध वसूली एवं आर्म्स एक्ट के अपराध पंजीबद्ध हैं। साथ ही पुलिस को यह जानकारी भी मिली कि आरोपी भूपेंद्र सिंह रावत पर थाना कुचायकोट जिला गोपालगंज (बिहार) के अपराध क्रमांक 316/2024 धारा 111/61(2) एवं धारा 25,26,35 आर्म्स एक्ट के प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपए का ईनाम घोषित है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी भूपेन्द्र सिंह रावत से पूछताछ की गयी और बायपास पर मौजूदगी का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि उनके पास शराब ट्रक की सूचना थी जिसको हाईजेक करने के लिए वह अपने दो साथियों के साथ बायपास पर घूम रहा था।

आरोपियों से पूछताछ पर यह भी जानकारी मिली कि भूपेंद्र रावत 2017 में फरीदकोट जेल पंजाब में अफीम के केस में बंद था। वहीं उसकी मुलाकात लॉरेन्स विश्नोई से हुई। फिर वह लॉरेन्स के नाम पर अवैध वसूली करने लगा। गोपालगंज बिहार में दर्ज अपराध में पांच ग्लॉक पिस्टल पकडी गयी थी, जिसमें पकडे गये आरोपियों ने पिस्टल भूपेंद्र रावत से लेना बताया था। इस अपराध में आरोपी भूपेन्द्र रावत फरार है।

तीन गिरफ्तार आरोपी और सामग्री

● भूपेन्द्र सिंह पिता ज्ञान सिंह रावत निवास गोपाल सागर खरवा थाना ब्यावर राजस्थान।
● आदेश पिता जगदीश चौधरी निवास 97 सुभाष नगर थाना रामगंज अजमेर राजस्थान।
● दीपक पिता सोहन सिंह रावत निवास 97 आदर्श नगर थाना रामगंज अजमेर राजस्थान।

इनसे जब्त की गई सामग्री में 3 देशी पिस्टल एवं 6 जिंदा राउंड और महिंद्रा थार कार क्रमांक आरजे 1 सीजी 0041 जब्त की गई।