Lawyer Commits Suicide: काम से परेशान वकील ने की आत्महत्या, पूर्व में भी कर चुका था ये प्रयास

1258
Bhajan Singer Dharmendra Jha Suicide Case
Bhajan Singer Dharmendra Jha Suicide Case

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले में एक वकील द्वारा आत्महत्या कर जान देने का मामला सामने आया है।

जहां हरपालपुर के गलान निवासी विजय बहादुर राजपूत उर्फ सीटू जो कि नौगांव तहसील में वकालत करता था और कुछ दिनों से तहसील में समय पर काम नहीं होने के चलते परेशान था।

इसको लेकर करीब 7-8 दिन पहले विजय बहादुर राजपूत ने पहाड़ीबंधा पहुंच घाट से कूदने की कोशिश की थी। इसी दौरान पीछे से पहुंचे परिजनों द्वारा उसे समझा-बुझाकर वापस घर ले आए थे।

WhatsApp Image 2022 05 07 at 9.00.48 PM

इसके बाद गुरुवार को फिर से वह अपने काम पर तहसील आया और शाम को अपने घर के लिए निकला था। लेकिन शाम करीब 7 बजे तक वह घर नहीं पहुंचा।

जिसपर परिजनों को शक हुआ और तत्काल थाने में सूचना दी और पहाड़ीबंधा घाट पहुंचकर तलाश की गई। लेकिन देर रात तक कुछ पता नहीं चल सका।

सुबह करीब 11 बजे यूपी क्षेत्र में शव होने की सूचना मऊरानीपुर पुलिस को मिली।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया और परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों के पहुंचने के बाद पंचनामा कर शव पीएम के लिए भेजा गया।