
वकील ने की आत्महत्या, पुलिस जुटी जांच में
छतरपुर जिले के नौगांव में एक अधिवक्ता द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जहां नगर में स्टेडियम के समीप शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे एक अधिवक्ता द्वारा आत्महत्या किए जाने की दुखद घटना सामने आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिवक्ता चंद्रशेखर मिश्रा पिछले दो-तीन महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे और पेट की बीमारी के कारण मानसिक तनाव डिप्रेशन में थे। बताया जा रहा है कि बीमारी के चलते वे बीते करीब दो महीनों से तहसील न्यायालय एवं अन्य न्यायालयों में भी नहीं जा पा रहे थे। शुक्रवार को दोपहर के समय वे अपने घर के बाथरूम में गए जहां उन्होंने आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन एवं परिचित मौके पर पहुंचे।
उनकी पत्नी शासकीय शिक्षक हैं। उनका एक पुत्र मुंबई में नौकरी करता है जबकि एक पुत्री की लगभग तीन वर्ष पूर्व शादी हो चुकी है और वह वर्तमान में सूरत में निवास कर रही है।
पता चला है कि चंद्रशेखर मिश्रा नगर में एक सरल स्वभाव और अच्छे व्यक्तित्व वाले अधिवक्ता के रूप में जाने जाते थे। उनके निधन की खबर फैलते ही अधिवक्ता संघ सहित पूरे नगर में शोक का माहौल बन गया।





