Indore : राज्य अधिवक्ता परिषद ने इंदौर अभिभाषक संघ के चुनाव की अनुमति दे दी। सितंबर के अंत में या अक्टूबर शुरू में चुनाव कराए जा सकते हैं। परिषद ने मतदाताओं की प्रारंभिक सूची भी अभिभाषक संघ को भेज दी है। परिषद के पत्र में कहा गया कि संघ चाहे तो इस सूची को संशोधित कर सकता है।
पत्र के मुताबिक, जिन मतदाताओं का निधन हो गया उनके नाम सूची से हटाए जा सकते हैं। जिन्होंने मतदान के लिए पात्रता हासिल कर ली और उनके नाम मतदाता सूची में नहीं हैं उनके नाम किए जा सकते हैं। अभिभाषक संघ अब इस सूची को लेकर दावे और आपत्तियां बुलाएगा। इन दावे और आपत्तियों के निराकरण के बाद अंतिम मतदाता सूची जारी करने के साथ ही चुनाव की अधिकृत सूचना जारी कर दी जाएगी।
उम्मीद जताई जा रही है कि सितंबर के अंत में या अक्टूबर के पहले पखवाड़े में संघ के चुनाव कराए जा सकते हैं। चुनाव की तिथि भले ही अब तक घोषित नहीं हुई. लेकिन संभावित प्रत्याशियों ने सोशल मीडिया पर प्रचार शुरू कर दिया। यह लगातार दूसरा वर्ष होगा जब इंदौर अभिभाषक संघ के चुनाव ग्रीष्मावकाश के बाद में हो रहे हैं।
चुनाव करीब आते ही संभावित प्रत्याशी मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के प्रयास में जुट गए हैं। सोशल मीडिया पर प्रचार के साथ जिला न्यायालय में टेबल-टेबल संपर्क का दौर भी शुरू हो गया। संभावित प्रत्याशी वकीलों के वाट्सएप ग्रुप पर जन्मदिन की बधाइयां दी जाए जाने लगी। इस बार भी इंदौर अभिभाषक संघ के चुनाव पोस्टर, बैनर, पंपलेट्स के बगैर होंगे। कुछ वर्ष पहले तक जब पोस्टर, बैनर और पंपलेट्स पर रोक नहीं लगी थी, चुनाव के दौरान पूरा जिला न्यायालय परिसर चुनाव सामग्री से अट जाता था।