Station Will Expand : लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन का विस्तार होगा, यहाँ बसे लोगों को हटाया जाएगा!

रतलाम रेल मंडल के नवागत डीआरएम ने किया निरीक्षण किया

438

Station Will Expand : लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन का विस्तार होगा, यहाँ बसे लोगों को हटाया जाएगा!

Indore : लंबे रूट की ट्रेनों के स्टॉपेज, बढ़ती यात्रियों की संख्या, नई रेलों के लगातार संचालन को देखते हुए शहर के पुराने लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जाएगा। यहां रेलवे की जमीन पर बसे लोगों को हटाने के साथ ही जन सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाएगी। आने वाले दिनों में इस स्टेशन को इंदौर स्टेशन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।

यह बात नवागत डीआरएम रजनीश कुमार ने कही। उन्होंने गुरुवार को ही पदभार संभाला है। पहली बार इंदौर आए रजनीश कुमार अपने निर्धारित समय सुबह 11 बजे से करीब साढ़े तीन घंटे विलंब से दोपहर 2.30 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचे। उनके दौरे में डॉ अम्बेडकर नगर (महू) को भी शामिल किया था, लेकिन आने में विलंब होने से महू का दौरा निरस्त कर दिया। विशेष बोगी में आए डीआरएम का स्टेशन पर रेलवे के अधिकारियों ने स्वागत किया। स्टेशन पहुंचने पर उन्होंने सभी अधिकारियों से परिचय लिया। इसके बाद स्टेशन के प्लेटफार्मों पर जाकर व्यवस्थाएं देखी। पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों की सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन कार्यों को देखकर समय सीमा में पूर्ण करने व अन्य प्रोजेक्टों को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। मेट्रो ट्रेन को देखते हुए नेहरू पार्क स्थित स्टेशन को आधुनिक बनाने के प्रस्ताव तैयार करने की बात कही।

स्लीपर कोच में डस्टबिन
ट्रेनों में सफाई व्यवस्था को माकूल बनाने रेलवे लगातार काम कर रहा है। पिछले दिनों स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत सफाई को लेकर विशेष निर्देश दिए थे। इसी क्रम में कल सोमवार 17 अक्टूबर से सभी ट्रेनों के स्लीचर कोचों के नीचे गीले और सूखे कचरे के लिए डस्टबीन रखे जाएंगे। इन डस्टबीनों की नियमित सफाई का जिम्मा स्वास्थ्य विभाग के पास रहेगा।