LBSNAA: प्रशासन अकादमी मसूरी में एक IAS सहित 3 अधिकारी उप निदेशक नियुक्त

241

LBSNAA: प्रशासन अकादमी मसूरी में एक IAS सहित 3 अधिकारी उप निदेशक नियुक्त

नई दिल्ली: कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने शुक्रवार को मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में उप निदेशक के रूप में तीन अधिकारियों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी। इन अधिकारियों में भारतीय वन सेवा (IFoS) के दो और भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के एक अधिकारी शामिल हैं। वे केंद्रीय स्टाफिंग योजना के तहत चार साल की अवधि या अगले आदेश तक काम करेंगे।

Screenshot 20241026 114850 361 Screenshot 20241026 114840 241 Screenshot 20241026 114829 858

ये अधिकारी है: भारतीय वन सेवा में 2011 बैच के अधिकारी दीप जगदीप कॉन्ट्रैक्टर, भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2014 बैच के अधिकारी
प्रेम कुमार वी.आर. और भारतीय वन सेवा में 2011 बैच के अधिकारी डी महेश कुमार।
इन सभी अधिकारियों की रैंक केंद्र में उपसचिव के समान रहेगी।