LBSNAA Training For 4 IAS Officers: MP के 4 IAS अधिकारी मसूरी ट्रेनिंग पर, जानिए उनका प्रभार किन अधिकारियों को मिला!

7769
CG News
Shortage of IAS Officers

LBSNAA Training For 4 IAS Officers: MP के 4 IAS अधिकारी मसूरी ट्रेनिंग पर, जानिए उनका प्रभार किन अधिकारियों को मिला!

भोपाल: राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार मध्य प्रदेश कैडर के 4 IAS अधिकारियों को 19 फरवरी से 29 मार्च,2024 तक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में आयोजित 125वें इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे है।

राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी इन अधिकारियों के प्रशिक्षण अवधि के दौरान अन्य अधिकारियों को उनके पद का प्रभार सौंपा है।

भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2009 बैच के अधिकारी अमरपाल सिंह सचिव जनजातीय प्रकोष्ठ राज भवन भोपाल का प्रभार सचिव योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग बाबू सिंह जामोद को सौंपा गया है।

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के उप सचिव कुमार पुरुषोत्तम का प्रभार सौरव कुमार सुमन आयुक्त सह संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को सौंपा है।

राखी सहाय उप सचिव मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर का प्रभार श्रीमती निधि सिंह राजपूत अपर परीक्षा नियंत्रक लोक सेवा आयोग इंदौर को और राम प्रकाश अहिरवार मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंदौर विकास प्राधिकरण का प्रभार इंदौर के अपर कलेक्टर गौरव बेजल को सौंपा गया है।

ias 5 1