नेता प्रतिपक्ष ने मतपत्र गायब होने का लगाया आरोप

558

नेता प्रतिपक्ष ने मतपत्र गायब होने का लगाया आरोप

भोपाल। नेताप्रतिपक्ष और लहार विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार डॉक्टर गोविंद सिंह ने भिंड जिले के शासकीय कर्मचारियों, दिव्यांगों और बुर्जुगों के मतपत्र गायब होने का आरोप लगाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने इस मामले की शिकायत मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन से की है।

डॉक्टर गोविंद सिंह ने बताया कि लहार विधानसभा क्षेत्र में 1200 शासकीय कर्मचारियों और 235 दिव्यांग और बुर्जुगों के मतपत्र गायब होने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी इस मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल कार्रवाई करें।