नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का बागेश्वर धाम महंत पर हमला: अगर चमत्कारी हैं तो MP का कर्जा माफ कर दिखाएं

कहा- महाराष्ट्र में FIR होने पर टीन टप्पर लेकर क्यों भागे महंत

940

नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का बागेश्वर धाम महंत पर हमला: अगर चमत्कारी हैं तो MP का कर्जा माफ कर दिखाएं

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिण्ड। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह भी बागेश्वर महंत पर बोलने से पीछे नहीं रहे। जहां ग्वालियर में उन्होंने यह कह दिया कि वह किसी धीरेंद्र शास्त्री को नहीं जानते तो वहीं शनिवार को भिंड के लहार में आयोजित लहार गौरव दिवस के बाद पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह किसी अंधविश्वास को नहीं मानते और न ही यह चमत्कार है।

उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर हमला बोलते हुए कहा है कि अगर वह वाकई में चमत्कारी हैं तो मध्यप्रदेश के ऊपर जो साढ़े चार लाख करोड़ का कर्जा है उसे कागजों में समाप्त कर दें तो मध्यप्रदेश का विकास हो जाये। कोई भी अपनी झोली भरने, आश्रम के विकास और निजी स्वार्थ के लिए कोई काम करता है तो मैं उसे चमत्कार नहीं मानता, वह तो जनता को गुमराह करना है।

नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने महाराष्ट्र की कोई घटना का हवाला देते हुए कहा कि अगर वह उतने ही चमत्कारी थे तो जब महाराष्ट्र की संस्था द्वारा उन पर मामला दर्ज कराया गया तो वह ऐसे रातों-रात अपने टीन-टप्पर लेकर क्यों भाग आये, अगर ऐसे ही चमत्कारी थे तो उनको श्राप देकर वहीं समाप्त कर देते।

वही जब नेता प्रतिपक्ष से सवाल किया गया कि पंडित जी शास्त्री का कहना है कि वह तो सनातन का प्रचार कर रहे हैं तो इस पर उन्होंने जवाब दिया है कि सनातन का प्रशासन से ज्यादा वह करते हैं हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, दुर्गा मंत्र, गायत्री मंत्र पांचवीं क्लास से पढ़ते आ रहे हैं उस समय तो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पैदा भी नहीं हुए थे। उनसे ज्यादा सनातनधर्मी तो हम और आप सब हैं।

वहीं जब सवाल किया गया कि बाबा लोग राजनीति का प्रचार क्यों करते हैं और राजनीति में क्यों आना चाहते हैं तो नेता प्रतिपक्ष ने दो टूक कहा कि अगर राजनीति में आएंगे तो एक तरफ पड़े दिखाई देंगे चुनाव में।