नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कसा मंत्री रावत पर तंज- जब मुंह खोलते है तो कुछ गलत ही निकलता है, कांग्रेस में तो आप ऐसे नहीं थे!

605

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कसा मंत्री रावत पर तंज- जब मुंह खोलते है तो कुछ गलत ही निकलता है, कांग्रेस में तो आप ऐसे नहीं थे!

भोपाल: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने वन मंत्री रामनिवास रावत पर तंज कसा है। दरअसल राम निवास रावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने आप को गृह मंत्री कह रहे हैं। इस वीडियो को उमंग सिंघार ने भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर कहा कि जब मुंह खोलते हैं तो कुछ गलत ही निकलता है, कांग्रेस में तो आप ऐसे नहीं थे, अब आपकी मन स्थिति प इतना गहरा असर कैसे हो गया।

उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘ये क्या कह और कर रहे है रामनिवास जी, शपथ ग्रहण के समय आपने मंत्री की जगह राज्यमंत्री पद की शपथ ले ली। अब आपको वन और पर्यावरण मंत्री का दायित्व सौंपा गया तो खुद को गृह मंत्री बता रहे हैं। कहीं न कहीं कुछ तो गड़बड़ लग रही है। ऐसा तो नहीं कि आपका लक्ष्य मुख्यमंत्री बनने का हो। आखिरी ऐसा कैसे है कि जब भी आप मुंह खोलते हैं कुछ गलत ही निकलता है। कांग्रेस में तो आप ऐसे नहीं थे। भाजपा में जाते ही आपकी मन: स्थिति पर इतना गहरा असर कैसे हो गया।

अभी तो आपको विपरित परिस्थितियों में उप चुनाव भी लड़ना है। जरा ध्यान रखिए, मुंह से फिर कुछ गड़बड़ न निकल जाए।’