मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री के विरोध में नेता प्रतिपक्ष कल उज्जैन में देंगे धरना, करेंगे सभा

502

मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री के विरोध में नेता प्रतिपक्ष कल उज्जैन में देंगे धरना, करेंगे सभा

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन: उज्जैन के मास्टर प्लान एवं महाकाल लोक निर्माण में भ्रष्टाचार के विरोध में प्रतिपक्ष नेता गोविंद सिंह के नेतृत्व में धरना एवं आम सभा 24जून को शनिवार सुबह शहीद पार्क पर आयोजित की जाएगी।

गोविंद सिंह महाकालेश्वर दर्शन कर उसके पश्चात् महाकाल लोक का निरीक्षण करेगें तथा उसके पश्चात् मास्टर प्लान में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव की भूमि जो मुक्त की गई है उस स्थल (दाउदखेड़ी, जीवनखेड़ी, सावराखेड़ी) का दौरा करेंगे। उसके बाद सभा स्थल शहीद पार्क पहुंचेंगे।

धरने पर उज्जैन नगर पालिक निगम नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय एवं कांग्रेस पार्षदगण, उज्जैन शहर कांग्रेस के पदाधिकारी, उज्जैन जिला कांग्रेस के पदाधिकारी, उज्जैन महिला मोर्चा की पदाधिकारी, उज्जैन युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कांग्रेस के विधायकगण श्री रामलाल मालवीय (घटिया), श्री दिलीप गुर्जर (नागदा खाचरोद), श्री महेश परमार (तराना), श्री मुरली मोरवाल (बड़नगर) एवं मनोज चावला (आलोट), पूर्व विधायक डाॅ. बटुकशंकर जोशी, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री अन्नतनारायण मीणा, श्री महेश सोनी, पूर्व अध्यक्ष प्राधीकरण श्री राजहुजुर गौर, पूर्व निगम सभापति श्री आजाद यादव, उज्जैन बार एसोसिऐशन के अध्यक्ष श्री अशोक यादव, पूर्व अध्यक्ष श्री योगेश व्यास, श्री विवेक यादव, श्री योगेश शर्मा, श्री रियाज खान पूर्व शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष, श्री मनीष शर्मा जी, श्री देवव्रत यादव, पार्षद श्रीमती सुलेखा राजेन्द्र वशिष्ठ पार्षद, श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी, पूर्व सेवादल अध्यक्ष श्री ब्रजमोहन गेहलोद के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता धरना स्थल पर उपस्थित रहेंगे।