
Leader of Opposition’s Allegation : ‘भाजपा सरकार वोट ही चोरी नहीं कर रही, युवाओं की नौकरियाँ भी चोरी कर रही!’
Gandhwani (Dhar) : गंधवानी विधानसभा क्षेत्र में आज बुधवार को धार जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष स्वतंत्र जोशी के प्रथम नगर आगमन पर क्षेत्रवासियों एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर भव्य और ऐतिहासिक स्वागत किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक एवं मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी मौजूद रहे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में गंधवानी में ओबीसी समाज के अधिकार और न्याय की लड़ाई को मज़बूती देते हुए 27% आरक्षण की बहाली की माँग को लेकर एसडीएम मनावर को एक ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए उमंग सिंघार ने कहा कि प्रदेश के किसानों को खाद नहीं मिल रही है। जब मैं विधानसभा में यह मुद्दा उठाता हूं तो मुख्यमंत्री और उनके मंत्री झूठ बोलते हैं कि पूरे प्रदेश के किसानों को खाद मिल रही है।

उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान खुद को किसानों का बेटा बताते हैं और 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे, लेकिन किसानों के लिए कुछ नहीं किया। प्रदेश के किसानों के आंसू पोंछने वाला आज कोई नहीं है। फसलें खराब हो रही हैं, लेकिन किसानों को बीमा की राशि नहीं मिल रही है।
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि यह सरकार वोट चोरी की सरकार है। भाजपा ने 16 लाख वोट चोरी करके सरकार बनाई है। जनता का जनादेश कांग्रेस की सरकार बनाने का था, लेकिन भाजपा ने जनादेश का अपमान करते हुए वोट चोरी कर अपनी सरकार बनाई। यही नहीं, भाजपा सरकार न केवल वोट चोरी कर रही है, बल्कि युवाओं की नौकरियाँ भी चोरी कर रही है।
अंत में सिंघार ने कहा कि मैं अपनी विधानसभा गंधवानी क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। क्षेत्र की हर समस्या को हल करने का प्रयास करता हूं, क्योंकि गंधवानी मेरा परिवार है। गंधवानी विधानसभा के हर सपने को पूरा करूंगा और आपकी हर लड़ाई में हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा।




