नेता प्रतिपक्ष का DGP पर आरोप, जबसे आए हैं तब से कानून व्यवस्था चौपट हो गई

871

भोपाल: नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने डीजीपी सुधीर सक्सेना पर आरोप लगाते हुए कहा कि जबसे वे प्रदेश में आए हैं तब से कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। यह आरोप उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए लगाए हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कुछ दिन पहले अपनी सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था और डीजीपी से इस संबंध में चर्चा की थी। वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह को जैसी सुरक्षा चाहिए वैसी दी जाएगी।

नेता प्रतिपक्ष ने अपनी सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता ही नहीं बल्कि ऐसे लोग जिनका जीवन जन कल्याण के लिए जरुरी है वे आतंकवादियों और गुंडों के टारगेट पर हैं। प्रदेश सरकार का दायित्व है कि उन लोगों को सुरक्षा दी जाए।