Leader’s Nephew’s Procession : पुलिस ने मंत्री का दर्जा पाए प्रताप करोसिया के भतीजे का जुलूस निकाला!    

सुमित्रा महाजन के पोते से मारपीट की शोरूम पर तोड़फोड़ भी की गई! 

260

Leader’s Nephew’s Procession : पुलिस ने मंत्री का दर्जा पाए प्रताप करोसिया के भतीजे का जुलूस निकाला! 

Indore : पूर्व सांसद और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के बेटे के शोरूम में तोड़फोड़ करने और पोते सिद्धार्थ के साथ से मारपीट करने वालों का पुलिस ने जुलूस निकाल दिया। पुलिस आरोपी सौरभ करोसिया और उसके साथियों को नेमावर रोड़ के शोरूम लेकर गई। वहां उठक-बैठक लगवाकर माफी मंगवाई। आरोपी सौरभ दर्जा प्राप्त मंत्री प्रताप करोसिया का भतीजा है।

पुलिस अब चारों आरोपियों का उनके अपने इलाके राज मोहल्ला में भी जुलूस निकालेगी। इस मामले पर भाजपा नेता और सुमित्रा महाजन के समर्थक सोमवार को पुलिस कमिश्नर से मिले। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उनका जुलूस निकालने की मांग की थी। इस मामले में कैलाश विजयवर्गीय ने पुलिस कमिश्नर से भी बात की। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पांच आरोपियों को पकड़ा गया है। अगर किसी का आपराधिक रिकॉर्ड पाया गया तो उसके अनुसार कार्रवाई होगी।

 

क्या विवाद हुआ

नेमावर रोड पर सुमित्रा महाजन के बेटे मिलिंद का मिड्रवेस ऑटोमोबाइल शोरूम है। यहां पर उनका सर्विस सेंटर भी है। यहां पर भाजपा नेता प्रताप करोसिया के भतीजे सौरभ ने अपनी कार सर्विस पर डाली थी। शुक्रवार शाम को सौरभ अपनी गाड़ी लेने के लिए आया, लेकिन मैनेजर भूषण दीक्षित से बिना पैसे दिए वाहन ले जाने की जिद करने लगा।

मैनेजर दीक्षित ने मना किया तो आरोपियों ने गालियां दी। सौरभ के साथ उसके 7-8 दोस्त भी थे। उन्होंने मैनेजर को पीटा और शोरूम पर तोड़फोड़ कर दी। बदमाशों ने सिद्धार्थ महाजन के साथ हाथापाई की। गार्ड गणेश दुबे ने रोकने की कोशिश की तो उस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की।