Leakage in The Plane: जयपुर से इंदौर जाने वाली फ्लाइट में छाता लगाने की नौबत आई !

237
Leakage in The Plane
Leakage in The Plane

Leakage in The Plane: जयपुर से इंदौर जाने वाली फ्लाइट में छाता लगाने की नौबत आई !

इंदौर से जयपुर जा रही फ्लाइट में पानी टपकने की घटना सामने आई है. जिसके बाद यात्रियों ने फ्लाइट में हंगामा मचाना शुरू कर दिया. वहीं फ्लाइट में बैठे एक यात्री इस पूरे हंगामे का वीडियो बना लिया.

 सभी पैसेंजर फ्लाइट के पायलट को बुलाने की मांग कर रहे थे. ये विवाद फ्लाइट में बारिश का पानी टपकने की वजह से शुरू हुआ था.

यह पूरा मामला जयपुर से इंदौर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E7154 का है. जयपुर में भारी बारिश की वजह से फ्लाइट में सीट पर बैठे एक पैसेंजर के सिर पर पानी आ रहा था. इसके बाद पैंसेजर ने इसकी शिकायत फ्लाइट अटेंडेंट से की.

कोई सुनवाई न होता देख उस पैसेंजर के साथ अन्य यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. इंडिगो की फ्लाइट में बारिश का पानी टपकने से पैसेंजर किसी अनहोनी की आशंका की वजह से डर गए और वह मौके पर फ्लाइट पायलट को बुलाने की मांग करने लगे.

पैसेंजर्स को थी अनहोनी की आशंका
इंदौर जाने वाली इंडिगो के इस फ्लाइट के पैसेंजर्स को डर था कि जिस जगह से पानी टपक रहा है, वहां छेद हो गया है. ऐसे में जब फ्लाइट एयरपोर्ट पर टेक ऑफ करेगी तो उसका बैलेंस बिगड़ सकता है और कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

इस पूरे मामले की फ्लाइट में बैठे एक पैसेंजर ने वीडियो भी शूट कर लिया है. दुर्घटना की आंशका से भयभीत पैसेंजर्स को फ्लाइट मेंबर ने समझाने की कोशिश की, लेकिन वह उनको संतुष्ट नहीं कर पाए. नाराज पैसेंजर लगातार क्रू मेंबर्स से पायलट को बुलाने की मांग कर रहे थे.

पैसेंजर ने शूट किया वीडियो
वीडियो में शूट करने वाले पैसेंजर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि “आज 5 सितंबर 2024 है. यह जयपुर से इंदौर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट है. प्लेन में पानी का लीकेज हो रहा है.”

पैसेंजर आगे कह रहे हैं, “फ्लाइट में पानी के लीकेज के समस्या की हमने कंप्लेन की है. जब तक कैप्टन (पायलट) नहीं आएगा, हम फ्लाइट को आगे नहीं बढ़ने देंगे.”

फ्लाइट में 20 मिनट तक चला हंगामा
पैसेंजर के बुलाने पर पायलट अपने कैबिन से तो नहीं आए, लेकिन उन्होंने अनाउंसमेंट करके सबको संतुष्ट कर दिया. फ्लाइट में 20 मिनट तक हंगामे के बाद प्लेन ने टेकऑफ किया.