जल जीवन मिशन के तहत बनी पानी की टंकी में रिसाव, DM से की शिकायत ग्रामीणों ने

DM का जवाब,23 अगस्त को दल पहुंचकर करेगा जांच_

780

जल जीवन मिशन के तहत बनी पानी की टंकी में रिसाव, DM से की शिकायत ग्रामीणों ने

 *रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट* 

कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी शनिवार को ग्राम गुलरिपाड़ा से रतलाम की और लौट रहे थे कि राह में

पड़ने वाले ग्राम जुलवानिया के ग्रामीणों ने कलेक्टर को रोककर

बताया कि जल जीवन मिशन के तहत गत वर्ष निर्मित की गई पेयजल टंकी से पानी का रिसाव हो रहा हैं।

कलेक्टर ने ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचकर पानी की टंकी का निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि 23 अगस्त को जांच टीम स्थल पर पहुंचकर टंकी में रिसाव की जांच करेगी।निर्माण में गड़बड़ी पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

IMG 20220820 WA0066

बता दें कि कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी औद्योगिक निवेश क्षेत्र के संबंध में ग्रामीणों से रूबरू होने के पश्चात शनिवार को गुलरीपाड़ा से रतलाम की और लौट रहे थे।इस दौरान SP अभिषेक तिवारी,SDM संजीव पांडेय भी साथ थे।