Lecture by Rumi Jafri : जहीर कुरेशी स्मृति व्याख्यानमाला में रूमी जाफरी का व्याख्यान 5 अप्रैल को!

789

Lecture by Rumi Jafri : जहीर कुरेशी स्मृति व्याख्यानमाला में रूमी जाफरी का व्याख्यान 5 अप्रैल को!

कार्यक्रम की अध्यक्षता मशहूर निर्माता, निर्देशक और लेखिका सीमा कपूर करेंगी!

Mumbai : ‘कथा’ और ‘दीनदयाल मुरारका फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित ‘जहीर कुरेशी स्मृति व्याख्यानमाला 4’ में प्रख्यात कथा, पटकथा, संवाद लेखक, निर्देशक रूमी जाफरी का ‘हिंदी-उर्दू गजल : आज’ पर 5 अप्रैल को शाम 4 से 7 बजे व्यंजन बैंकेट हॉल, अंधेरी (वेस्ट) में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मशहूर निर्माता, निर्देशक, लेखिका सीमा कपूर करेंगी।

डॉ तसनीम खान, ओबैद आजम आजमी व डॉ हूबनाथ पांडेय अपने विचार रखेंगे। प्रख्यात संगीतकार और गायक स्वामी स्नेहानन्द जी (सुधाकर स्नेह) जहीर कुरेशी की गजलों,नवगीतों की सांगीतिक प्रस्तुति देंगे। संचालन विवेक अग्रवाल करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक हरीश पाठक और दीनदयाल मुरारका हैं।