

आदि गुरु शंकराचार्य के जीवन समर्पित व्याख्यानमाला कार्यक्रम आयोजित!
Ratlam : मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा महापुरुषों की जन्म जयंती कार्यक्रम अंतर्गत विकासखंड रतलाम जनपद सभा कक्ष में आदि गुरु शंकराचार्य जी के जीवन समर्पित व्याख्यानमाला कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य वक्ता पंडित संजय दवे ने कहा की आदि गुरु शंकराचार्य ने पूरे भारत को एकात्मकता का संदेश देते हुए चार वेदों के माध्यम से अलग-अलग दिशाओं में उनकी स्थापना की और संपूर्ण सृष्टि को सामानता का भाव लाने हेतु कार्य किया है, हम सब ऐसे पूज्य संतों का जीवन आधारित मूल्य को अध्ययन करते हुए समाज कार्य में आगे बढ़े।
इस अवसर पर समाजसेवी अशोक पाटीदार ने भी अपने विचार रखते हुए पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण के साथ समाजहित के कार्य करने हेतु सभी को संकल्पित कराया मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल जायसवाल द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत परिषद के माध्यम से किए जा रहें कार्यों की सराहना की और आगामी में कार्य की रूपरेखा के संबंध में विस्तृत योजना बनाकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजेश महेश्वरी, जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, विकासखंड समन्वयक शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने श्रेष्ठ कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम में परामर्शदाता मेघा क्षोत्रिय, राजेश सोलंकी, धनपाल शर्मा तथा नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि नरेंद्र श्रेष्ठ, सतीश टाक एवं नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राएं, सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन परामर्शदाता हरीश सिलावट ने किया एवं आभार आशीष यादव ने माना!