Lecturer Suspend: बच्चों को नकल कराने वाली व्याख्याता सस्पेंड

216
Project Officer Suspended

Lecturer Suspend: बच्चों को नकल कराने वाली व्याख्याता सस्पेंड

विनोद काशिव की रिपोर्ट 

बिलासपुर: राज्य के शिक्षा विभाग ने एक महिला व्याख्याता को बच्चों को नकल कराने के मामले में निलंबित करने के आदेश जारी किए है। आदेश में उल्लेख किया गया है कि महिला व्याख्याता रंजना शर्मा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान बच्चों को नकल करा रही थी।

IMG 20250404 WA0027

दरअसल 17 मार्च को लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) के अधिकारियों ने बिलासपुर जिले के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। तब 10 वीं बोर्ड की सामाजिक अध्ययन की परीक्षा चल रही थी। इस दौरान अधिकारी जब तखतपुर विकासखंड के उसलापुर स्थित गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे, तो उन्हें कक्ष क्रमांक 5 में ड्यूटी पर तैनात लेक्चरर रंजना शर्मा छात्रों को प्रिंटेड नकल सामग्री बांटते हुए मिली। अधिकारियों ने मौके पर ही साक्ष्य एकत्र किए और इसकी रिपोर्ट DPI को भेजी।

नकल कराते पकड़े जाने के बाद लोक शिक्षण संचालनालय की संचालक दिव्या उमेश मिश्रा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आदेश जारी कर लेक्चरर रंजना शर्मा को निलंबित कर दिया। आदेश में कहा गया कि उनका यह कृत्य उनके पदीय दायित्वों के विरुद्ध है और यह अनुशासनहीनता के साथ-साथ लापरवाही भी है। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय निर्धारित किया गया है। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।