LED Light : 80 हजार ‘एलईडी’ से रोशन होगा इंदौर, कुछ खास है ये लाइट!

नई एलईडी से ऊर्जा दक्षता व बिजली खर्च में फर्क आएगा

919

Indore : शहर में 80 हजार से अधिक एलईडी लाइट (LED Light) लगाने का काम किया किया जा रहा है। नई एलईडी लाइट की ऊर्जा दक्षता बेहतर है तथा इससे निगम के विद्युत संधारण खर्च में भी अंतर आएगा। शहर के विभिन्न स्थानों में नगर निगम अगले माह तक नई एलईडी लाइट बदल देगा!
नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने शहर में लगाई जा रही एलईडी लाइट के कामकाज का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर लगभग 30 करोड़ रुपए का खर्च संभावित है। 5 साल तक इसके संचालन व संधारण पर 25 करोड़ व्यय होगा। इस प्रकार प्रोजेक्ट पर कुल 55 करोड़ रुपए का व्यय होना है।
वर्तमान में ईईएसएल (EESL) कंपनी से निगम द्वारा किए अनुबंध के क्रम में कंपनी द्वारा प्रारंभिक तौर पर 28 वार्डों में पूर्व में लगी लाइटों को एलईडी लाइट में परिवर्तित किया जा रहा है। धीरे-धीरे सभी वार्डों की लाइट बदली जाएगी। पिछले दिनों में 7 वार्ड में कार्य प्रारंभ किया गया, जिसमें लगभग 700 LED लगाई जा चुकी है।
निगम आयुक्त ने बताया कि नगरीय निकाय क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था के तहत वर्तमान में 1,33,521 स्ट्रीट लाइट लगी हुई है। इनमें 59,206 एलईडी और 74415 कन्वेशनल सोडियम और मेटल हैलाइड लाइट लगी है। गार्डन, रिंग पोल उक्त फिटिंग शहर के समस्त वार्डों, प्रमुख मार्गों पर स्ट्रीट लाइट, हाईमास्ट तथा सेंट्रल लाइट प्रकाश व्यवस्था के अंतर्गत लगी हुई है। शहर में लगी हुई 74415 कन्वेशनल फिटिंग 12 से 15 साल पुरानी हो चुकी है। इन लाईटों से पर्याप्त प्रकाश भी नहीं मिलता। विभिन्न कारणों से यह लाईटें बार-बार खराब भी होती रहती है। इस कारण इन लाइट के संधारण कार्य पर भी अत्यधिक व्यय होता है।
इन लाईटों के संधारण कार्य पर वर्तमान में प्रतिवर्ष लगभग 10 करोड़ का व्यय आता है। भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम की संयुक्त उद्यम कंपनी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) द्वारा निगम विद्युत विभाग द्वारा कंपनी से काम का अनुबंध किया गया है।

ये खासियत है नई LED की
अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर व सिटी इंजीनियर राकेश अखंड ने बताया कि कंपनी के दिए प्रस्ताव की मुख्य विशेषताएं प्रकार है। 74,415 कन्वेशनल स्ट्रीट लाइटों को ऊर्जा दक्ष एलईडी फिटिंग में परिवर्तित करना। साथ ही शहर में लगभग 5000 नवीन स्थापित विद्युत पोलो पर ऊर्जा दक्ष एलईडी फिटिंग भी स्थापित की जाना प्रस्तावित है। नई एनर्जी एफिशिएंसी एलईडी लाइट फिटिंग स्थापित करने के कार्य पूर्ण करने का समय 9 माह रहेगा। कार्य की 5 साल के संचालन एवं संधारण की वारंटी होगी।
कन्वेंशन लाइट की तुलना में एलईडी लाईटें उच्च तकनीकी होने से इसके बंद होने की संभावना कम होगी। यूनिफार्म लक्स लेवल (प्रकाश) उत्तम प्राप्त होता है। सोडियम / मेटल हैलाइड फिटिंग की तुलना में ऊर्जा बचत अनुमानतः 50 प्रतिशत से अधिक होगी। प्रत्येक सीसीएमएस पेनल को ऑनलाइन दिखना व संधारण करना प्रस्तावित है, जिससे सभी लाइटें एक ही समय पर बंद व चालू होगी। सॉफ्टवेयर व उच्च तकनीकी का प्रयोग कर कार्य निष्पादन किया जाना है।