Left Her Husband After Becoming an Officer : पत्नी ने अफसर बनते ही गहने, नकदी लेकर पति और घर को छोड़ा!

जानिए क्या है यह पति-पत्नी के बीच का यह उलझा मामला!

1773

Left Her Husband After Becoming an Officer : पत्नी ने अफसर बनते ही गहने, नकदी लेकर पति और घर को छोड़ा!

Guwahati : यहां एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। असम लोक सेवा आयोग (एपीएससी) की परीक्षा पास करने वाली एक महिला ने प्रशिक्षण के बहाने अपने पति को छोड़ दिया। पत्नी 2 लाख रुपये नकद सहित 3.50 लाख रुपये का सोना लेकर अपने घर से चली गई।

यह महिला नकदी और आभूषण के अलावा अन्य कीमती सामान भी ले गई। जानकारी के मुताबिक, महिला और उसके पति रेकिब अहमद की पहली मुलाकात 2011-12 में गुवाहाटी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान हुई थी।

कॉलेज के दिनों से ही रेकिब उनके सारे खर्च उठा रहे हैं और उन्होंने एपीएससी कोचिंग का खर्च भी उठाया। पीड़ित की पत्नी गुवाहाटी के चांदमारी इलाके में एक प्रमुख एपीएससी कोचिंग संस्थान में काम करती थी और उसने अपने कार्यस्थल पर अपने पति की पहचान गुप्त रखी थी।

रेकिब ने अपनी पत्नी से उसके कार्यस्थल पर उसकी पहचान गुप्त रखे जाने के बारे में कई बार सवाल किया। लेकिन, इसके विपरीत, उसकी पत्नी ने कथित तौर पर उसे धमकी दी कि वह आत्महत्या करके मर जाएगी। कोई रास्ता न मिलने पर पीड़ित पति ने चांदमारी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।