Legend World Series : ‘लीजेंड वर्ल्ड सीरीज’ के क्रिकेट मुकाबलों के धुलने का अंदेशा!

शनिवार से शुरू होने वाले 5 मुकाबलों के लिए बड़े खिलाड़ी इंदौर पहुंचे  

656

Legend World Series : ‘लीजेंड वर्ल्ड सीरीज’ के क्रिकेट मुकाबलों के धुलने का अंदेशा!

Indore : शहर में बारिश के लगातार चल रहे दौर और मौसम विभाग ने आगे भी यही स्थिति रहने के अनुमान के चलते होलकर स्टेडियम में 17 से 19 सितम्बर तक होने वाले ‘रोड सेफ्टी लीजेंड वर्ल्ड सीरीज’ के मुकाबले प्रभावित हो सकते हैं। होलकर स्टेडियम पर 5 मैच होना है। बारिश के कारण आज खिलाड़ी अभ्यास भी नहीं कर सके। होलकर स्टेडियम में पानी भरा है।

IMG 20220916 WA0085

इन मुकाबलों के लिए दिग्गज खिलाड़ी गुरुवार को ही इंदौर पहुंच चुके है। इनमें सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, युवराज सिंह, दिलशान, ब्रेट ली, शेन वाटसन सहित कई खिलाड़ी आ चुके है। जबकि, कुछ खिलाड़ी आज पहुंचे। यह पहला ऐसा मौका है जब इंदौर में एक साथ इतने दिग्गज खिलाड़ी मौजूद है। हालांकि इन मैच के टिकट की बिक्री ऑनलाइन शुरू हो चुकी है। आज सुबह से हो रही बारिश के चलते मौसम विभाग ने भी संभावना जताई है कि 19 सितंबर तक रिमझिम बारिश का दौर जारी रह सकता है। मैच और खिलाड़ियों का अभ्यास मौसम पर निर्भर करेगा। क्योंकि, मौसम विभाग ने 17 से 19 सितम्बर तक रिमझिम बारिश की आशंका जताई है। पिछले कुछ दिनों की बात करें तो रविवार से लेकर गुरुवार तक इंदौर में बारिश का दौर जारी है। कभी हल्की तो कभी तेज बारिश ने शहर को भिगोया है। मौसम जानकारों का कहना है कि 18 सितंबर को एक ओर सिस्टम बंगाल की खाड़ी पर बन रहा है। ऐसे में उसका असर कितना होगा ये भी देखना होगा।

खिलाड़ी विभिन्न होटलों में रुके

इंदौर में होने वाले मैचों के लिए गुरुवार शाम को क्रिकेट खिलाड़ी इंदौर पहुंचे। इसमें सचिन तेंदुलकर, ब्रेट ली, युवराज सिंह, दिलशान, शेन वाटसन सहित कई खिलाड़ी इंदौर पहुंचे। इंदौर में 17 सितम्बर से लेकर 19 सितम्बर तक दोपहर 3.30 बजे और शाम 7.30 बजे इस प्रकार पांच मैच होंगे। जानकारी के मुताबिक कानपुर में हुए मैचों में पहले मैच में स्टूडेंट के लिए फ्री एंट्री थी। इसके बाद दूसरे मैच में सभी की एंट्री फ्री थी। इंदौर में होने वाले मैचों के टिकट की बिक्री ऑनलाइन यानी बुक माय शो के माध्यम से शुरु हो चुकी है। बताया जा रहा है कि 17 और 18 सितम्बर के लिए खरीदा गया कोई भी टिकट दर्शक को उस दिन क्रमश: दोपहर 3:30 बजे और शाम 7:30 बजे के लिए निर्धारित दोनों मैचों में काम आएगा।