विधान सभा चुनाव 2023:रेल्वे स्टेशन भोपाल से करीब 3 लाख का गांजा परिवहन करते 2 आरोपी गिरफ्तार 

392

विधान सभा चुनाव 2023:रेल्वे स्टेशन भोपाल से करीब 3 लाख का गांजा परिवहन करते 2 आरोपी गिरफ्तार

 

 

भोपाल : रेल्वे स्टेशन भोपाल पर चैकिंग के दौरान अवैध रूप से करीब 3 लाख का गांजा परिवहन करते हुए दो आरोपियों को जीआरपी भोपाल ने किया गिरफ्तार किया है।

 

उल्लेखनीय है कि विधान सभा चुनाव 2023 के परिप्रेक्ष्य में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश राज्य में अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे नगदी रूपये, मादक पदार्थ, सोने चांदी आदि अन्य कीमती धातु अथवा उनके आभूषण, देशी विदेशी शराब, मतदाताओं को प्रलोभित किये जाने के उद्देष्य से वितरित किये जाने वाले उपहार आदि के संबंध में आचार संहिता अवधि में जप्ती की कार्यवाही रेल पुलिस द्वारा रेल्वे स्टेशन एवं ट्रेनों में सघन चेकिंग की जा रही है।

श्री हितेश चौधरी, पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल, श्री प्रदीप पटेल अति)पुलिस अधीक्षक रेल एवं श्रीमती बिट्टू शर्मा उप पुलिस अधीक्षक रेल के मार्गदर्शन में थाना जीआरपी भोपाल में जीआरपी एवं आरपीएफ स्टाफ की गठित संयुक्त टीम को गत दिवस दोपहर प्लेट फार्म नंबर 2 के बीना छोर पर चेकिंग के दौरान 2 आरोपी, मानव शर्मा पिता कैलाश शर्मा निवासी आता नकासा मोहल्ला, जीनत स्कूल के पास चंदोसी भीम नगर उप्र एवं आरोपी सहनवाज पिता साहिद निवासी कुरैशीयान मोहल्ला, सरकारी वेयर हाउस के पास, चंदोसी भीमनगर उप्र को दो बैगों के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। दोनों आरोपी प्रथक प्रथक बैग लिये रेल्वे स्टेशन भोपाल पर प्लेटफार्म नंबर 2 के बीना छोर पर किसी ट्रेन के इंतजार में बैठे थे, दोनों आरोपियों से बैगों के संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक उत्तर न दे पाने से उनके बैगों की तलाश लेने पर करीब 15 किग्रा एवं 12 कि.ग्रा. मादक पदार्थ गांजा रखा होना पाया गया जिस पर से स्टाफ द्वारा मौके की कार्यवाही कर दोनों आरोपियों से कुल 27 कि.ग्रा. कीमती 2 लाख 70 हजार रूपए का गांजा जप्त किया गया। आरोपियों को थाना लाकर उनके विरूद्ध अपराध एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।