Leopard Active, School Still Open : सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में तेंदुआ सक्रिय, स्कूल चालू!

पालक खुद बच्चों को छोड़ने और लेने जा रहे, शाम होते ही इलाके में सन्नाटा!

350

Leopard Active, School Still Open : सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में तेंदुआ सक्रिय, स्कूल चालू!

Indore : सुपर कॉरिडोर एरिया में 12 दिनों से तेंदुए के मूवमेंट की जानकारी मिल रही है। रहवासियों ने तो रात में यहां घरों से निकलना भी बंद कर दिया है। इसके बावजूद भी स्कूल शिक्षा विभाग ने उक्त एरिया में संचालित हो रहे शासकीय और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी नहीं की। लोगों का कहना है कि जरा सी ठंड बढ़ने पर प्रशासन स्कूल बंद कर देता है, तो तेंदुए कि सक्रियता के बाद भी क्यों चुप है।

करीब 12 दिन पहले सुपर कॉरिडोर स्थित टीसीएस परिसर में तेंदुआ देखा गया था। इसके बाद से ही वन विभाग का अमला लगातार तेंदुए की सर्चिंग कर रहा है। सुपर कॉरिडोर, छोटा बांगड़दा, गांधीनगर क्षेत्र में कई सरकारी और प्राइवेट स्कूलों का संचालन होता है। तेंदुए की खबर मिलते ही क्षेत्र के रहवासियों में घबराहट है। हालांकि करीब दो सप्ताह बाद भी वन विभाग की पकड़ में तेंदुआ नहीं आया है।

सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में कई प्राथमिक माध्यमिक स्कूल व संचालन हो रहा है और इसके बाद भी शिक्षा विभाग ने स्कूली छात्रों की सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की कोई छुट्टी या इसी प्रकार का कोई अन्य विकल्प तलाश नहीं किया है। तेंदुए की आहट और वायरल हो रहे वीडियो से भी अभिभावकों में भी हड़कंप है। बताया जा रहा है कि बहुत से अभिभावक जिनके बच्चे क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं उन्होंने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है। बहुत से पालक बच्चों को स्कूल लेकर जा रहे हैं और वापस लेकर आते हैं।