
Leopard Attack: तेंदुए के अटैक में 8 वर्षीय बालक की मौत, फॉरेस्ट ,राजस्व और पुलिस विभाग अलर्ट
बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के राजपुर क्षेत्र में कल शाम एक तेंदुए के अटैक में 8 वर्षीय बालक की मृत्यु हो गई है. तेंदुआ जब उसे खींच कर ले जा रहा था तब ग्रामीणों ने उसके कब्जे से जैसे तैसे बालक को छुड़ाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
अधिकृत जानकारी के अनुसार राजपुर सबडिवीजन के इंदलपुर ग्राम में कल शाम चार-पांच बच्चे खेत के पास खेल रहे थे। अचानक एक तेंदुए ने 8 वर्षीय सुभाष पर हमला किया। घबराए हुए बच्चों ने गांव में जाकर ग्रामीणों को घटना की सूचना दी। ग्रामीणों ने वहां पहुंचकर शोर मचाया , इस पर तेंदुआ सुभाष को छोड़कर भाग गया।
उन्होंने बताया कि राजपुर के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में लाये जाने पर सुभाष पिता मांगीलाल को मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद फॉरेस्ट ,राजस्व और पुलिस विभाग को अलर्ट किया गया है। इसके अलावा सीएमएचओ को इमरजेंसी सेवाओं की सभी तैयारी के लिए अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
उन्होंने बताया कि चूंकि यह कंफर्म हो गया है कि अटैक करने वाला जानवर तेंदुआ है, इसलिए मृतक सुभाष के परिजनों को आठ लाख रु की मुआवजा राशि देने के निर्देश दिए गए हैं।
बड़वानी के डीएफओ आशीष बंसोड़ ने बताया कि उन्होंने वन अमले को पिंजरा और ट्रैप कैमरे लगाने के अलावा रात में गश्त करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा एक रेस्क्यू टीम भी बुलाई जा रही है। उन्होंने बताया की मुनादी की जा रही है कि रात में ग्रामीण घर से बाहर न निकले।
राजपुर के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर देवेंद्र रोमड़े ने बताया कि वाइल्डलाइफ एनिमल ने सुभाष की गर्दन पर अटैक किया और उसे लेसिरेटेड वाउंड हुए हैं।





