35 घंटे में भी नहीं पकड़ सके Leopard , अब शहर में घुसा,विभाग डाल-डाल Leopard पात-पात

बंदूकधारी उतरा मैदान में, वन विभाग लाठियों के सहारे ढूंढ रहा तेंदुआ

932
Leopard

35 घंटे में भी नहीं पकड़ सके Leopard, अब शहर में घुसा,विभाग डाल-डाल तेंदुआ पात-पात

*छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट*

छतरपुर: 35 घंटे गुजर जाने के बाद भी वन विभाग की टीम तेंदुए को नहीं पकड़ पाई है। वहीं अब तेंदुआ शहर के 2 किलोमीटर अंदर चौक बाजार इलाके में आ गया है। जिसके 4 अलग अलग CCTV फुटेज भी सामने आये हैं।

*●रात में हुआ गायब अब शहर में आया..*

रात भर वन विभाग की टीम तेंदुए के रेस्क्यू के चक्कर में पहली लोकेशन में मुश्तैद रही, बावजूद इसके तेंदुए रात के अंधेरे में चकमा देकर वहां से गायब हो गया और शहर में 2 किलोमीटर और अंदर घुस आया है।

*●व्यापारियों में दहशत सुबह दुकानें बंद..*

बीच बाजार तेंदुए के आने से अब लोगों और दुकानदारों व्यापारियों में दहशत देखी जा रही है। फिलहाल दुकानदार अपनी दुकानें बंद किए हुए हैं तो वहीं लोगों को आशंका है कि कहीं तेंदुआ किसी घर में ना छुपा हो ऐसे में वह किसी पर भी हमला कर जान भी ले सकता है।

*●जानलेवा हो सकता है साबित..*

वन्य अधिकारियों की मानें तो उक्त तेंदुआ यंग और युवा है जो बहुत ही ताकतवर और फुर्तीला भी है। उम्र के मुताबिक वह इतना खतरनाक और तेज है हो सकता है कि अपने पंजे के एक झपट्टे में किसी की भी जान ले सकता है।

*●सतर्क रहने की अपील..*

वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि सतर्क और सुरक्षित रहें जैसे ही तेंदुआ दिखे छिप जायें और तत्काल सूचना दें। ताकि उसे पकड़ा जा सके। दिखने पर वीडियो बनाने के चक्कर में न पड़ें। वह कोई कुत्ता बिल्ली नहीं जानलेवा प्राणी है।

*●सुअर का किया शिकार..*

तेंदुआ ने कल चौबे कॉलोनी इलाके में एक सुअर को अपना शिकार बनाया था और शिकार के बाद एक मकान में भी देखा गया था। उसके बाद तेंदुआ चौबे कॉलोनी में मोनू व्यास के मकान के आंगन में तख्त के नीचे घुसा/बैठा देखा गया है जहां तस्वीर में उसकी पूंछ दिखाई दे रही थी।

*●तेंदुए(Leopard)की नई लोकेशन चार CCTV में चौक बाजार में दिखा..*

छतरपुर शहर में तेंदुआ बेखौफ दौड़ रहा है। CCTV फुटेज में सुबह 3.48 बजे वह गोवर्धन टाकीज की ओर जाता दिख रहा है। बताया जाता है कि 3 दिन पहले यह तेंदुआ कर्री गांव के समीप था। यानी ये इंडिकेशन साफ है कि यह पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र से छतरपुर में घुसा है। अब यह शहर के सबसे पाश चौक बजार ईलाके में है।

Namibie Etosha Leopard 01edit
????????????????????????????????????

*●शहर के विभिन्न रास्तों से निकला Leopard.*

मामले में प्रत्यक्षदर्शी अंकित शुक्ला ने बताया कि वह तेंदुआ शहर की पहली लोकेशन से देर रात अब 2 किलोमीटर अंदर शहर के अंदर आ चुका है और वह वह उनके घर के बाहर से होते हुए गोवर्धन टाकीज, चौक बाजार, सिटी कोतवाली, हटवारा मोहल्ला होते हुए गल्ला मंडी से एक बगिया में पहुंच गया था यह चुका है। जहां पर वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बगिया में पंजे के निशान पाए गए हैं और वह बगिया से होते हुए पास ही लगी वैन विभाग की पहाड़ी परचला गया होगा।

*●दर्जनभर CCTV फुटेज निकलकर आये सामने..*

अंकित ने बताया कि सुबह से दुकानदारों ने अपनी दुकानें नहीं खोली थीं सबं दहशत में थे लगभग दर्जनभर CCTV लोकेशन से बाजार से निकल जाने की खबर के बाद ही सभी ने अपनी-अपनी दुकाने खोलीं और अब भी लोगों में दहशत का माहौल है, ज़ब तक कि तेंदुआ पकड़ा नहीं जाता।

*●बोले अधिकारी..*

शहर के विभिन्न रास्तों से होते हुए तेंदुआ अब शहर के पॉश इलाके गल्ला मंडी क्षेत्र की एक बगिया में पहुंच चुका है जहां पर उसके पंजे के निशान भी देखे गए हैं। वन्य अधिकारियों की मानें तो वह बगिया के पास वन विभाग की पहाड़ी पर चला गया होगा। जहां टीम को भेजा जा रहा है।

*बंदूकधारी उतरा मैदान में,वन विभाग लाठियों के सहारे ढूंढ रहा तेंदुआ**

छतरपुर शहर के अंदर तेंदुए की ख़बर आग की तरह फैल गई है जहां अब लायसेंसी बंदूकधारी तेंदुए से लोगों की रक्षा हेतु मैदान में उतार आये हैं।

*●लाठियों के सहारे वन विभाग..*

एक ओर जहां पर्सनल बंदूकधारी तेंदुए से लोगों की रक्षा करने और उसे तलाशने सड़कों पर निकल पड़े हैं तो वहीं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी लाठी-डंडों के सहारे उसे ढूंढने निकल पड़े हैं। अगर ऐसे में तेंदुए दिख भी जाता है या हमला करता है तो वन्य अधिकारी कर्मचारी भागते नजर आएंगे।

*●आम आदमी उतरा बंदूक लेकर..*

मामले में ज़ब हमने बंदूकधारी से बात की तो उन्होंने बताया कि वह शहर में लोगों की personal सिक्योरिटी के लिए काम करते हैं। उनकी खुद की 12 बोर की लायसेंसी बंदूक है। उन्हें शहर में तेंदुआ होने की बात पता चली तो वह अपनी फुल ड्रेस, बंदूक, कारतूस, सहित CCTV लोकेशन के मुताबिक चौक बाजार पहुंच गए हैं और लोगों की सुरक्षा हेतु तैनात हैं।

देखिए वीडियो क्या कह रहे हैं- आर के बाजपेई (बंदूकधारी)

उज्जैन में बढ़ती जा रही कोरोना रोगियों की संख्या, आज 5 मिले