धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Dhar : आज सुबह करीब 6 बजे नालछा जनपद के हैदरी गांव में घर के आंगन में सोए परिवार पर जंगल से आए तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस दौरान तेंदुआ घर में घुस गया तो घरवालों ने बाहर से घर का दरवाजा बंद कर दिया। इससे तेंदुआ घर में कैद हो गया।
पूरा घटनाक्रम नालछा के हैदरी गांव का है। सुबह 6 बजे अचानक हुए तेंदुए के हमले से शंकर सिंगारे और उनकी 14 साल की भांजी गंभीर रूप से घायल हो गए।
शोर मचाने पर तेंदुआ घर के अंदर घुस गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरन्त घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और तेंदुआ झोपड़ी में कैद हो गया।
इसकी सूचना वन विभाग को दी गई और घायलों को धार जिला चिकित्सालय भेजा गया। वहीं वन विभाग सहित पुलिस टीम हैदरी पहुंची है।
ग्रामीणों को सतर्क किया गया है तथा इस क्षेत्र से दूरी बनाए रखना की बात कही गई।
इस पूरी घटना की जानकारी इंदौर वन विभाग को भी दी गई और इंदौर से रेस्क्यू दल भी निकल चुका है जो घर में कैद तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकालेगा। वहीं घटना में घायल शंकर सिंगारे व उसकी भांजी का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है।
धार के वरिष्ठ पत्रकार हैं|